May 10, 2024 : 1:53 AM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई सेंसेक्स 39 हजार और निफ्टी 11,500 स्तर के ऊपर खुला, फ्यूचर रिटेल का शेयर 10% नीचे

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 3 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 2.11 अंक नीचे 3,402.69 पर बंद हुआ था।

  • कल बीएसई 185 अंक ऊपर 39,086 पर और निफ्टी 64 पॉइंट ऊपर 11,535 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.04 फीसदी बढ़त के साथ 127 अंक ऊपर 12,420 पर बंद हुआ था

गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स में भारती इंफ्राटेल, यूपीएल और ग्रासिम के शेयर शामिल हैं। गिरने वाले स्टॉक्स में बजाज फायनेंस सहित कुछ बैंकिंग शेयर शामिल हैं। आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर में 1-1 फीसदी की गिरावट है।निफ्टी बैंक में 100 अंकों की गिरावट है, इंडेक्स 27,774.60 पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिड कैप में फ्यूचर रिटेल का शेयर 10 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

इससे पहले बुधवार को बीएसई 185.23 अंक ऊपर 39,086.03 पर और निफ्टी 64.75 पॉइंट ऊपर 11,535.00 पर बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39 हजार स्तर के नीचे और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर 4 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8 फीसदी के बढ़त साथ बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 454.84 अंक ऊपर 29,100.50 पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरे अमेरिकी बाजार नैस्डैक में 1.04 फीसदी बढ़त के साथ 127.68 अंक ऊपर 12,420.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.54 फीसदी बढ़त के साथ 54.19 पॉइंट ऊपर 3,580.84 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 2.11 अंक नीचे 3,402.69 पर बंद हुआ। वहीं इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,48,968 हो गई है। इनमें 8,13,489 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 29,67,396 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 67,486 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26,177,603 हो चुकी है। इनमें 867,347 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 189,964 हो चुकी है।

10:11 AM भारती इंफ्राटेल के शेयर में 5 फीसदी तक की बढ़त है।

09:58 AM बीएसई मिड कैप में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर में बढ़त, लेकिन 10 के स्टॉक्स में गिरावट है। फ्यूचर रिटेल का शेयर 10 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

09:51 AM बीएसई ऑटो में शामिल 15 में 14 कंपनियों के शेयर में बढ़त है, लेकिन बॉश लिमिटेड के शेयर में 1 फीसदी तक की गिरावट है।

09:47 AM निफ्टी के टॉप लूजर स्टॉक्स ; आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। आज कारोबार की शुरुआत में ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट है।

सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर के मुद्दे पर टेलीकॉम कंपनियों को बकाया राशि चुकाने के लिए 10 साल दिए हैं। सरकार तो 20 साल भी देने को तैयार थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का रुख देखते हुए कंपनियों ने 15 साल मांगे थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने न सरकार की सुनी और न ही कंपनियों की और 10 साल में बकाया राशि का भुगतान करने का आदेश दे दिया। भले ही एजीआर एक जटिल मुद्दा है, आगे चलकर इसका खामिजाया हम ग्राहकों को ही भुगतना पड़ेगा।

09:38 AM निफ्टी-50 के टॉप गेनर स्टॉक्स ; भारती एयरटेल के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

09:34 AM बीएसई में शामिल 23 सेक्टर्स में से 18 में बढ़त और 5 में गिरावट है।

फॉर्च्यून मैगजीन की ’40 अंडर 40′ की लिस्ट में इस बार अंबानी परिवार के दो सदस्यों का नाम शामिल किया गया है। इसमें अरबपति मुकेश अंबानी के जुड़वां बच्चे ईशा और आकाश अंबानी का नाम है। इसके अलावा इस लिस्ट में एजुकेशन टेक स्टार्टअप बायजू के संस्थापक बायजू रविंद्रन का नाम भी शामिल है।

09:32 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 29 में बढ़त और 3 में गिरावट है।

09:15 AM बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर खुला।

बुधवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Related posts

भारत की बेटी ने यूक्रेन में बनाया ‘मिनी इंडिया’, 500 स्टूडेंट्स तक ऐसे पहुंचा रहीं खाना

News Blast

रेटिंग एजेंसियों के 2 प्रतिशत के जीडीपी वृद्धि दर के सभी अनुमान गलत साबित हुए लेकिन सालाना अनुमान सही साबित हुए

News Blast

Vu ने लॉन्च किए चार नए 4K एंड्रॉयड टीवी मॉडल, इसका गूगल असिस्टेंट फीचर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में काम करेगा

News Blast

टिप्पणी दें