May 5, 2024 : 12:46 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

शाओमी के नए स्मार्टफोन: कंपनी ने 3 नए 5G फोन लॉन्च किए, इनमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा; कैमरा और डिस्प्ले भी दमदार

[ad_1]

Hindi NewsTech autoMi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11 Lite 5G Smartphones And Mi Band 6 Launched By Xiaomi

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

शाओमी ने अपनी Mi 11 5G सीरीज के तीन स्मार्टफोन Mi 11 अल्ट्रा, Mi 11 प्रो और Mi 11 लाइट 5G ग्लोबली लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन को बीते साल चीन में लॉन्च किया था। कंपनी अपनी Mi 11 सीरीज भारत में भी लॉन्च कर चुकी है। इन फ्लैगशिप मॉडल को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपना नया Mi स्मार्ट बैंड 6 भी लॉन्च किया है।

शाओमी Mi 11 अल्ट्रा, Mi 11 प्रो और Mi 11 लाइट 5G की कीमतें

मॉडलवैरिएंटकीमतMi 11 अल्ट्रा8GB + 256GBCNY 5,999 (करीब 66,400 रुपए)12GB + 256GBCNY 6,499 (करीब 72,000 रुपए)12GB + 512GBCNY 6,999 (करीब 77,500 रुपए)Mi 11 प्रो8GB + 128GBCNY 4,999 (करीब 55,400 रुपए)8GB + 256GBCNY 5,299 (करीब 58,700 रुपए)12GB + 256GBCNY 5,699 (करीब 63,100 रुपए)Mi 11 लाइट 5G8GB + 128GBCNY 2,299 (करीब 25,500 रुपए)8GB + 256GBCNY 2,599 (करीब 28,800 रुपए)

Mi 11 अल्ट्रा को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन साथ व्हाइट सेरेमिक स्पेशल एडिशन में खरीद पाएंगे। Mi 11 प्रो को ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। वहीं, Mi 11 लाइट 5G को सिट्रस येलो, मिंट ग्रीन और ट्रफल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

शाओमी Mi 11 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन

फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें क्वाड-कर्व्ड 6.81-इंच 2K WQHD+ (3,200 × 1,440 पिक्सल) E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया है। फोन के बैक पर 1.1-इंच (126×294 पिक्सल) एमोलेड टच स्क्रीन दी है। ये ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले स्क्रीन है।फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ गेमिंग लवर्स के लिए एड्रेनो 660 GPU दिया है। प्रोसेसर को 12GB LPDDR5 तक रैम से जोड़ा है। वहीं, इसका ऑनबोर्ड 512GB UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन में 5,000mAh बैटरी 67W चार्जर के साथ दी है। ये वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। वहीं, 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।कैमरा की बात की जाए तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल सैमसंग GN2 प्राइमर वाइड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया है। इसमें दो अन्य लेंस 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेली मैक्रो कैमरा सेंसर है। अल्ट्रा-वाइड एंगल 128-डिग्री तक एरियार कवर करता है। वहीं, टेली-मैक्रो लेंस 5x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल जून को सपोर्ट करता है। फोन से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया है। इसमें हरमन कार्डन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का डायमेंशन 164.3×74.6X8.8mm और वजन 225 ग्राम है।

शाओमी Mi 11 प्रो के स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्टफोन भी डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन में Mi 11 अल्ट्रा की तरह डिस्प्ले स्क्रीन दी है, लेकिन इसमें दूसरी स्क्रीन नहीं मिलेगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया है। इसे IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गी है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। ये 67W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 50-मेगापिक्सल सैमसंग GN2 है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकंडरी कैमरा लेंस दिया है। ये 123 डिग्री एरिया कवर करता है। वहीं, 8-मेगापिक्सल टेली-मैक्रो लेंस दिया है। ये भी OIS फीचर के साथ आता है। वहीं, 50x डिजिटल जूम और 5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए डुअल-टोन LED फ्लैश दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल कैमरा दिया है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया है। इसमें हरमन कार्डन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का डायमेंशन 164.3×74.6X8.8mm और वजन 225 ग्राम है।

शाओमी Mi 11 लाइट 5G स्पेसिफिकेशन

फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.55-इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया है। इसमें 5G पावर्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780G प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 642 GPU दिया है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया है। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा पाएंगे।फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल कैमरा दिया है।फोन में 4,250mAh बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का डायमेंशन 160.53×75.72×6.81mm और वजन 159 ग्राम है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

जूलाई में लॉन्च होंगे 5 स्मार्टफोन:दमदार बैटरी और प्रोसेसर से लैस, कीमत 22 हजार रुपए से कम

News Blast

घर बैठे करें अमरनाथ यात्रा:रिलायंस जियो भक्तों को बाबा अमरनाथ की वर्चुअल यात्रा कराएगा, जियोटीवी पर इसके लिए चैनल शुरू किया

News Blast

एयरटेल फाइबर सर्विस में 1000GB फ्री डाटा दे रही, फिर 799 रुपए से शुरू होंगे प्लान; जियो की तुलना में कम डाटा और महंगे प्लान

News Blast

टिप्पणी दें