May 18, 2024 : 7:32 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

एयरटेल फाइबर सर्विस में 1000GB फ्री डाटा दे रही, फिर 799 रुपए से शुरू होंगे प्लान; जियो की तुलना में कम डाटा और महंगे प्लान

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Airtel Offers 1000GB Additional Data On New Xstream Fiber Home Broadband Connections

नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • एयरटेल अपने प्लान में अमेजन प्राइम मेंबरशिप और विंक म्यूजिक सर्विस फ्री दे रही है
  • जियो के शुरुआती प्लान की कीमत 699 रुपए, डेटा भी एयरटेल से 200GB ज्यादा

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के नए कनेक्शन पर फ्री 1000GB डाटा ऑफर कर रही है। कंपनी का ये ऑफर इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन का पार्ट है, जो लिमिटेड समय तक रहेगा। हालांकि, ऑफर खत्म होने की डेट के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।

कंपनी की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के प्लान 799 रुपए से शुरू हैं, जिसमें एयरटेल थैंक्स बेनिफिट भी मिलेंगे। यानी ग्राहक को सालभर की अमेजन प्राइम मेंबरशिप और विंक म्यूजिक सर्विस दी जाएगी।

1Gbps की स्पीड मिलेगी
एयरटेल का ये ऑफर उन प्लान पर लागू नहीं है जो अनलिमिटेड डेटा के साथ प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करती हैं। इसमें 1,000GB का एक्स्ट्रा डेटा छह महीने की अवधि के लिए वैलिड रहेगा। एयरटेल का दावा है कि इस फाइबर सर्विस में 1Gbps तक की स्पीड के साथ डाटा मिलेगा।

बीते दिनों एयरटेल ने कहा था कि उसके डिजिटल टीवी कंज्यूमर, जो एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर कनेक्शन के मालिक हैं, उसे 1500 रुपए के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट पर एक्सस्ट्रीम बॉक्स में अपग्रेड कर सकते हैं। इस ऑफर को एसडी के साथ-साथ एचडी एयरटेल डिजिटल टीवी सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स के लिए भी लाया गया है।

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (दिल्ली)

1. बेसिक (799 रुपए) : 1.0GB डेटा, स्पीड 100Mbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग
2. एंटरटेनमेंट (999 रुपए) : 300GB डेटा, स्पीड 200Mbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम
3. प्रीमियम (1499 रुपए) : 500GB डेटा, स्पीड 300Mbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम
4. वीआईपी (3999 रुपए) : अनलिमिटेड डेटा, स्पीड 1Gbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम

जियो फाइबर की तुलना में महंगे प्लान

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की कम्पेरिजन जियो फाइबर के प्लान से की जाए, तब ये महंगे नजर आते हैं। जियो, एयरटेल की तुलना में कम कीमत में ज्यादा डेटा दे रही है।

प्लान स्पीड डाटा
699 रुपए (ब्रॉन्ज) 100Mbps 350GB
849 रुपए (सिल्वर) 100Mbps 800GB
1299 रुपए (गोल्ड) 250Mbps 1750GB
2499 रुपए (डायमंड) 500Mbps 4000GB
3999 रुपए (प्लेटिनम) 1Gbps 7500GB
8499 रुपए (टाइटेनियम) 1Gbps 15000GB

0

Related posts

IMac Launched With M1 Processor And 7 Color Options In Apple Event 2021, Know What Are Its Features

Admin

बारिश और कार ड्राइविंग:तेज बारिश में भी आपकी ड्राइविंग हमेशा रहेगी मजेदार, बस एक्सपर्ट की छोटी-छोटी बातें हमेशा ध्यान रखें

News Blast

दूसरों के Whatsapp स्टेटस फोन में हो जाते हैं सेव, इस आसान तरीके से कर सकते हैं डाउनलोड

News Blast

टिप्पणी दें