May 8, 2024 : 4:26 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

IMac Launched With M1 Processor And 7 Color Options In Apple Event 2021, Know What Are Its Features

[ad_1]

Apple के कल रात आयोजित हुए इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए. इनमें सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा की जा रही है वह है iMac. कंपनी ने बेहद खास फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया है. इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है. साथ ही ये आपको सात अलग-अलग कलर ऑप्शंस में मिलेगा. इसे 30 अप्रैल से ऑर्डर किया जा सकता है. वहीं आपके घर ये आईमैक मई के मध्य तक पहुंच जाएगा. आइए जानते हैं क्या हैं इस iMac की खूबियां. 

7 कलर ऑप्शंस में मिलेगा iMac ऐपल ने iMac सात अलग-अलग कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. इसकी स्क्रीन साइज को बढ़ाया गया है. जिसके बाद इसकी डिस्प्ले 24 इंच की हो गई है. नए आईमैक में अब 1080p HD फेसटाइम कैमरा दिया गया है. इस आईमैक में M1 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें आप आईपैड और आईफोन के ऐप्स भी यूज कर सकेंगे. इसकी कीमत 1299 डॉलर से शुरू होती है.

पिछले मॉडल के मुकाबले है बेहद पतलाऐपल के मुताबिक ये आईमैक पिछले मॉडल के मुकाबले 50 प्रतिशत तक कम जगह घेरता है. ये 11.5 mm पतला है. आप इसे कहीं भी रख सकते हैं. इसमें दो फैन लगाए गए हैं. कंपनी ने इसके फ्रंट में भी बदलाव किया है. अब इसमें 24 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें तीन माइक दिए गए हैं. नए iMac डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ छह स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि बेहतरीन साउंड देते हैं. 

भारत में कितनी होगी कीमत7 कोर जीपीयू के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले iMac की कीमत भारत में 1,19,900 रुपये तय की गई है. ये ग्रीन, पिंक, ब्लू और सिल्वर कलर में अवेलेबल होगा. वहीं इसके दूसरे 8 कोर जीपीयू और दो एक्सट्रा यूएसबी पोर्ट वाले मॉडल की कीमत 1,39,900 रुपये रखी गई है. ये ग्रीन, यलो, ऑरेंज, पिंक, पर्पल, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शंस में मिलेगा. आप अगर इन्हें खरीदना चाहते हैं तो 30 अप्रैल से ऑर्डर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

Apple Event 2021: ऐपल इवेंट में ipad pro से लेकर iMac तक ये प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन A74 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है फोन की कीमत

[ad_2]

Related posts

Smartphone Tips: स्मार्टफोन से फालतू Apps को ऐसे करें डिलीट, फोन नहीं होगा हैंग

News Blast

Number Of Short Video Application Users May Reach 650 Million By 2025, Revealed In Redseer Report | तेजी से बढ़ रहे शॉर्ट वीडियो एप्लिकेशन यूजर्स, साल 2025 तक 65 करोड़ पहुंच सकती है संख्या

Admin

10 हजार रुपये के लिये कातिल बन गए इंजीनियर, जिगरी दोस्त को किया गोलियों से छलनी

News Blast

टिप्पणी दें