May 5, 2024 : 9:53 PM
Breaking News
MP UP ,CG

In the last 24 hours, 1368 people were found positive, the maximum number of 499 patients was found in Lucknow. | पिछले 24 घंटों में 1368 लोग पॉजिटिव पाए गए, सबसे ज्यादा लखनऊ में 499 मरीज मिले; 5 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लखनऊ3 मिनट पहले

कॉपी लिंकयूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफ हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान पांच लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफ हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान पांच लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले हैं। हालांकि इस दौरान 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में नए कोरोना वायरस से संक्रमितों के मुकाबले फिर कम रोगी ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 299 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पांच और रोगियों की मौत के साथ अब तक कुल 8790 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 8669 हो गए हैं।

लखनऊ में 24 घंटे में 499 रोगी मिलेबीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 हो गई है। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा नए मामले सामने आए, उनमें वाराणसी में 75, मथुरा में 61, प्रयागराज में 57, कानपुर में 53, रयबरेली व उन्नाव में 48-48, गौतम बुद्ध नगर 46 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा गाजियाबद में 34 मरीज मिले हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से लखनऊ में दो व कानपुर, वाराणसी और आगरा में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

यूपी में कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमितउत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस घटकर 97.4 फीसद हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था। पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

ग्राहक को थमा दी दूषित फ्रूटी, पीते ही बिगड़ी तबियत, अब देना होगा 13 हजार रुपये हर्जाना

News Blast

विघटनकारी तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें

News Blast

कमलनाथ कह दें कि 15 महीने में 15 सैकंड बैठाकर बात की तो राजनीति छोड़ दूंगा- डंग

News Blast

टिप्पणी दें