May 14, 2024 : 2:06 AM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में फिर से काेरोना विस्फोट: 96 दिन बाद आंकड़ा 400 के पार, नए संक्रमित 477, दो की मौत; गाइडलाइन उल्लंघन करने पर सील दुकान तभी खुलेगी, जब केस कम आने लगेंगे

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndore96 Days Later, The Figure Crosses 400, Newly Infected 477, Two Died, So Far More Than 65 Thousand Infected In 9 Lakh Tests, 947 Lives

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर23 मिनट पहले

कॉपी लिंकसीएम शिवराज ने मंगलवार को 56 दुकान पर खुद दुकान के सामने दूरी बनाए रखने का संकेतक चिपकाया। - Dainik Bhaskar

सीएम शिवराज ने मंगलवार को 56 दुकान पर खुद दुकान के सामने दूरी बनाए रखने का संकेतक चिपकाया।

कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्ती और बढ़ाने के दिए संकेत

इंदौर में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। 96 दिन बाद मंगलवार को 400 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। दिसंबर के बाद पहली बार 400 का आंकड़ा पार हुआ है। 477 नए संक्रमित आने के साथ ही 2 मरीजों की जान भी गई है। इससे पहले 9 दिसंबर 2020 को 456 और 8 दिसंबर को 495 पाॅजिटिव सामने आए थे। एक्टिव मरीजों की संख्या 2240 हो गई है।

लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्ती को और बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से कहा कि अभी तक तो कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर दो-तीन दिन के लिए दुकान, संस्थान बंद कर रहे थे। लेकिन वह अब अपने सभी सदस्यों को हिदायत दें कि अब यह बंद होने पर फिर तभी खुलेंगे जब मरीजों की संख्या में गिरावट शुरू होगी। संस्थान बंद करने में अब कोई रियायत नहीं मिलेगी।

9 लाख टेस्टिंग के करीब इंदौरइंदौर में रात में आई 4256 टेस्टिंग रिपोर्ट में 3753 की रिपोर्ट निगेटिव, 477 पाॅजिटिव और 18 रिपीट पाॅजिटिव मिले हैं। वहीं, 411 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2240 तक पहुंच गई है। 2 और मौतों के साथ यह आंकड़ा अब 947 तक पहुंच गया है। मार्च के 23दिनों में 5613 पाॅजिटिव मरीज मिल चुके हैं। संक्रमितों का कुल आंकड़ा 65 हजार 373 तक पहुंच गया है। इनमें 62 हजार 186 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिले में 8 लाख 99 हजार 659 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। बुधवार को टेस्ट का आंकड़ा 9 लाख के पार हो जाएगा।

आयोजनों को मंजूरी नहीं, घर पर ही मनाएं त्योहारउधर, हालात को देखते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहर को लॉकडाउन से बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है। अभी अस्पताल में बेड है। हमने अभी शहर को इससे बचाया है कि बेड से ज्यादा मरीज न हो जाएं। लेकिन संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसी के लिए यह प्रयास हो रहे हैं कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। आयोजनों को मंजूरी नहीं देंगे। त्योहार भी लोगों को घर पर अपने परिवार के साथ मनाना है। अभी किसी चुनाव को मंजूरी नहीं देंगे। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से कहा कि अभी तक तो कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर दो-तीन दिन के लिए दुकान, संस्थान बंद कर रहे थे, लेकिन वह अब अपने सभी सदस्यों को हिदायत दें कि अब यह बंद होने पर फिर तभी खुलेंगे जब मरीजों की संख्या में गिरावट शुरू होगी। संस्थान बंद करने में अब कोई रियायत नहीं मिलेगी।

कोरोना को लेकर केंद्र की नई गाइडलाइनकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई एसओपी जारी की। यह 1 से 30 अप्रैल तक लागू रहेगी। केंद्र ने स्पष्ट किया कि केस रोकने जिला/उप-जिला/शहर/वार्ड स्तर पर लॉकडाउन लगा सकते हैं। राज्यस्तरीय लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है। सामान व लोगों के लिए राज्य के भीतर व एक से दूसरे राज्य में आवाजाही पर पाबंदी न लगाएं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

चोरी करने वाले की जमानत खारिज

News Blast

एक लीटर पेट्रोल लीजिए, एक किलो प्याज मुफ्त पाइए:महंगाई के विरोध में भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, पेट्रोल लेने वालों को बांटे प्याज; ‘महंगाई डायन खाए जात’ गाने पर भी खूब थिरके

News Blast

Agra Murder; Case Filed Against Late BJP MLA Jagan Prasad Garg Wife and Son | आगरा में भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी, 2 बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज; 10 लाख के लेनदेन का है मामला

Admin

टिप्पणी दें