May 19, 2024 : 5:43 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Agra Murder; Case Filed Against Late BJP MLA Jagan Prasad Garg Wife and Son | आगरा में भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी, 2 बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज; 10 लाख के लेनदेन का है मामला

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

आगरा10 दिन पहले

कॉपी लिंकमृतक मनोज मित्तल की तस्वीर के साथ उनके बेटे। - Dainik Bhaskar

मृतक मनोज मित्तल की तस्वीर के साथ उनके बेटे।

पूर्व विधायक के परिवार से तगादा वसूलने निकले शख्स की दूसरे दिन लाश मिली थीपुलिस द्वारा एक्शन लेने पर मृतका की पत्नी ने कोर्ट का लिया था सहारा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में उत्तरी विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग की पत्नी और 2 बेटों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। यह केस रिंग रोड निवासी प्रीति मित्तल ने पूर्व विधायक की पत्नी लक्ष्मी देवी और उनके दोनों बेटों सौरभ गर्ग, वैभव गर्ग पर अपने पति मनोज मित्तल की हत्या का आरोप लगाया था। प्रीति ने पुलिस द्वारा कोई ठोस एक्शन न लिए जाने के बाद कोर्ट की शरण ली थी। वहीं, पूर्व विधायक के परिवार वालों ने इस केस में खुद को बेगुनाह बताया है।

पूर्व विधायक ने 10 लाख रुपए लिए थे

थाना हरीपर्वत क्षेत्र के रिंग रोड खंडेलवाल कॉलोनी निवासी मनोज मित्तल का शव 18 फरवरी 2020 को मथुरा गोकुल बैराज पर मिला था। मृतक की पत्नी प्रीति मित्तल का कहना है कि उनके पति से जगन प्रसाद गर्ग ने 10 लाख रुपए की रकम जमीन के नाम पर लिए थे। कुछ समय बाद भाजपा विधायक की मौत हो गई। इसके बाद पति मनोज द्वारा विधायक के परिवार से अपना पैसा मांगा। लेकिन, पैसे नहीं लौटाए। जब कई बार पति ने तगादा किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

जगन प्रसाद गर्ग उत्तरी विधानसभा से पांच बार विधायक रहे हैं। 10 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी।

जगन प्रसाद गर्ग उत्तरी विधानसभा से पांच बार विधायक रहे हैं। 10 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी।

पत्नी का आरोप- साजिशन पति की हुई हत्या

18 फरवरी 2020 को घर से मनोज मित्तल पैसे मांगने विधायक के घर गए, लेकिन लौटकर नहीं आए। उनका शव मथुरा गोकुल बैराज के पास मिला। प्रीति मित्तल का आरोप है कि पति की साजिश करके हत्या की गई है। उन्होंने पूर्व विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटे सौरभ गर्ग, वैभव गर्ग व पत्नी लक्ष्मी देवी पर हत्या का आरोप लगाया। प्रीति ने कई बार थाने के चक्कर काटे। लेकिन, उनका केस दर्ज नहीं हो सका। उसके बाद प्रीति ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब इन तीनों के खिलाफ थाना लोहामंडी में मामला दर्ज करने का आदेश दिया। इस पूरे मामले में पुलिस विवेचना की बात कह रही है।

[ad_2]

Related posts

राजभवन के गेट पर नाराज हुए मंत्री विजय शाह, VIDEO:राज्यपाल के शपथ समारोह में सुरक्षा गार्ड को अंदर ले जाने से रोका तो कार से उतरे; फिर भी नहीं मानी पुलिस

News Blast

राहत देने वाला है IIT प्रोफेसर का विश्लेषण

News Blast

कोरोना महामारी के बीच सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था स्कूल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

News Blast

टिप्पणी दें