May 14, 2024 : 2:32 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Flipkart Electronics Sale: Discounts On Realme C12, Know Phone Prices And Offers

[ad_1]

ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में कई स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट मिल रही है. अगर बात करें Realme के बजट फोन की तो इस सेल में कंपनी के बजट फोन Realme C12 को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. कंपनी ने इस फोन को 8,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा था. वहीं अब आप इस फोन को महज 7,749 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही अगर आप इसका पेमेंट HDFC कार्ड से करते हैं तो आपको इस फोन के लिए सिर्फ 6,750 रुपये चुकाने होंगे. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.

Realme C12 के स्पेसिफिकेशंस
Realme C12 में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है. यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है. रियलमी के इस फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Realme C12₹ 8,999Realme C12 Full Specifications जनरलरिलीज डेट18 August, 2020भारत में लॉन्चYesफॉर्म फैक्टरTouchscreenबॉडी टाइपPlasticडायमेंशन्स (एमएम)NAवजन (ग्राम)NAबैटरी कैपिसिटी (एमएएच)6,000रिमूवेबल बैटरीNon Removableफास्ट चार्जिंगNAवायरलेस चार्जिंगNAकलर्सBlack नेटवर्क2जी बैंड2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS: Available, EDGE:Available3जी बैंड3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz,4जी/एलटीई बैंडTD-LTE 2300(band 40), FD-LTE 1800(band 3) डिस्पलेटाइपIPSसाइज6.52रेसॉल्यूशन720 x 1600 Pixelsप्रोटेक्शनNA सिम स्लॉटसिम टाइपNano-SIMनंबर ऑफ सिमTwoस्टैंड-बाईDual stand-by प्लेटफॉर्मओएसRealme UIप्रोसेसरMediaTek Helio G35चिपसैटOcta core, 2.3 GHz, Cortex A53जीपीयूNA मैमोरीरैम3 GBइंटरनल स्टोरेज32GBकार्ड स्लॉट टाइपNAएक्सपेंडेबल स्टोरेजNA कैमरारियर कैमरा13MPरियर ऑटोफोकसNAरियर फ्लैशLEDफ्रंट कैमरा5MPफ्रंट ऑटोफोकसNAवीडियो क्वालिटीNA साउंडलाउडस्पीकरYes3.5 एमएम जैकYes नेटवर्क कनेक्टिविटीडबल्यूलैनYes, Wi-Fi 802.11, b/g/nब्लूटूथYes, 5.0जीपीएसYesरेडियोYesयूएसबीmicroUSB 2.0 सेंसर्सफिंगरप्रिंट सेंसरYesकंपास/मैग्नोमीटरYesप्रॉक्सीमिटी सेंसरYesएक्स्लोरेमीटरYesजाइरोस्कोपYes

Full SpecsFull Specs

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में तीन कैमरे लगे हैं, जिनमें प्राइम कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है.

POCO M3 से होगी टक्कर
Realme C12 की टक्कर POCO M3 से है. इस फोन में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में स्नैपड्रैगेन 662 का प्रोसेसर और 4GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है. जिसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. आपको 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ और 2 MP का मैक्रो लेन्स मिलेगा. फोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा. बात करें बैटरी की तो 6,000mAh की दमदार बैटरी इस फोन में दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Poco M3

ये भी पढ़ें


Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 हुए लॉन्च, जानें क्या हैं फोन के फीचर्स और कीमत

6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Asus ROG Phone 5, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस

[ad_2]

Related posts

Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन भारत में 6 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Admin

हुंडई ने ग्रैंड i10 निओस का कॉर्पोरेट एडिशन उतारा, इसमें एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल सीट्स मिलेंगी; जानिए अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में

News Blast

बेंगलुरु टेक समिट 2021:17 से 19 नवंबर तक होगी समिट, इसके लिए मोदी ने कमला हैरिस को भेजा इनविटेशन; इसी इवेंट से लिया गया आरोग्य सेतु ऐप का आइडिया

News Blast

टिप्पणी दें