May 13, 2024 : 5:46 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

हुंडई ने ग्रैंड i10 निओस का कॉर्पोरेट एडिशन उतारा, इसमें एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल सीट्स मिलेंगी; जानिए अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं और कुछ फीचर्स को अपग्रेड भी किया गया है

  • ग्रैंड i10 निओस के कॉर्पोरेट एडिशन में 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है
  • नया 6.7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ दिया है

हुंडई ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 निओस का नया कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है। मैग्न ट्रिम बेस्ट ये एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च किया गया है। साथ ही, कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। वहीं, कुछ फीचर्स को अपग्रेड भी किया गया है।

कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत नोर्मल एडिशन से ज्यादा है। इसके डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपए, पेट्रोल मैनुअल की एक्स-शोरूम कीमत 6.11 लाख रुपए और पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.64 लाख रुपए है।

कॉर्पोरेट एडिशन में ये नया मिलेगा
इस एडिशन में पावर फोल्डिंग ORVMs के साथ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। कार में 15 इंच अलॉय व्हील्स मिलेंगे। स्टैंडर्ड एडिशन में 14 इंच स्टील रिम दिए जाते हैं। इसमें नया 6.7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता है। इस कैटेगरी में ये पहला ऐसा मॉडल है जो एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल (ABAF) सीट्स के साथ आता है।

3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे
ग्रैंड i10 निओस के कॉर्पोरेट एडिशन में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंग। इसमें 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। पहला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.2 लीटर डीजल इंजन है। पेट्रोल वैरिएंट AMT यूनिट के साथ भी आता है। वही, 1.2 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

कॉर्पोरेट एडिशन की खासियत
इसमें HEPA फिल्टर के साथ प्लग-इन एयर प्यूरीफायर है, जो वेन्यू सब-4-मीटर SUV में दिए गए फिल्टर जैसा है। रेगुलर मॉडल से अलग लुक देने के लिए नई कार में अलग ‘कॉर्पोरेट’ बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा 6.75-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो नेविगेशन और बैंड एक्वलाइजर के साथ आता है। इसमें टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर-फोल्डिंग रियरव्यू मिरर है।

0

Related posts

अब रिंगटोन सुनते ही पता चल जाएगा आ रहा ग्रुप कॉल, चैटिंग के लिए मिलेंगे मजेदार एनिमेटेड स्टीकर्स

News Blast

फोन के स्टोरेज की समस्या से हैं परेशान, तो इन टिप्स के जरिए बढ़ाएं स्पेस

News Blast

अमेजन-फ्लिपकार्ट से लेकर आर्चीज तक इन 10 साइट से घर बैठे भेज सकते हैं देश-विदेश में राखियां, कुछ पर फ्री होम डिलीवरी उपलब्ध

News Blast

टिप्पणी दें