May 19, 2024 : 11:48 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट: सैमसंग ने लॉन्च किए 40 हजार रु. से कम कीमत के तीन स्मार्टफोन, सभी में 64MP का मेन कैमरा मिलेगा; जानिए कीमत-फीचर्स की डिटेल

[ad_1]

Hindi NewsTech autoSamsung Galaxy A52, Galaxy A52 5G, Galaxy A72 With Quad Rear Cameras Launched: Price, Specifications

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली12 घंटे पहले

कॉपी लिंकइवेंट में कंपनी ने गैलेक्सी A52, A52 5G और गैलेक्सी A72 को लॉन्च कियाभारत में इनकी उपलब्धता और कीमत के बारे में सैमसंम ने कोई घोषणा नहीं की है

बुधवार को सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी ने गैलेक्सी A52, गैलेक्सी A52 5G और गैलेक्सी A72 को लॉन्च किया। तीनों फोन IP67 सर्टिफाइड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट डिजाइन के साथ आते हैं। गैलेक्सी A52 और A72 दोनों में ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन है। कंपनी का दावा है कि नए गैलेक्सी A-सीरीज फोन सिंगल चार्ज में दो दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A52, A52 5G और A72 के अन्य खास फीचर्स में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर, 800 एनआईटी की पीक ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। गैलेक्सी A52 5G 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है जबकि रेगुलर गैलेक्सी A52 और A72 दोनों 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आते हैं।

सैमसंग ने स्नैपचैट के साथ नए गैलेक्सी A-सीरीज फोन पर उपलब्ध कैमरा ऐप में एक फन मोड लाने के लिए भी साझेदारी की है। इवेंट में कंपनी ने बताया कि इन फोन के साथ तीन जनरेशन तक ओएस अपग्रेड और मिनिमम चार साल तक रेगुलर सिक्योरिटी अपग्रेड मिलेंगे।

गैलेक्सी A52, A52 5G और A72: कीमतसैमसंग गैलेक्सी A52 की शुरुआती कीमत EUR 349 ​​(लगभग 30,200 रुपए) है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी A52 5G की शुरुआती कीमत EUR 429 (लगभग 37,100 रुपए) और सैमसंग गैलेक्सी A72 की शुरुआती कीमत EUR 449 (लगभग 38,800 रुपए) है। तीनों फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वायलेट, और ऑसम सफेद कलर ऑप्शन में आते हैं। फिलहाल कंपनी ने नए गैलेक्सी A-सीरीज फोन की भारत में उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

सैमसंग गैलेक्सी A52: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ गैलेक्सी A52 एंड्रॉयड 11 पर वन यूआई 3.1 के साथ काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है।फोटोग्राफी के लिए फोने में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।फोन में 256 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। फोन में 4500mAh बैटरी है। फोन सिर्फ 189 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 159.9×75.1×8.4mm है।

सैमसंग गैलेक्सी A52 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ सैमसंग गैलेक्सी A52 5G एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें भी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 8 जीबी तक की रैम के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रेगुलर गैलेक्सी A52 के समान ही कैमरा सेटअप मिलेगा।स्टोरेज के मामले में, सैमसंग गैलेक्सी A52 5G में 128 जीबी और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन हैं, दोनों ही स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।सैमसंग गैलेक्सी A52 5G में 4500mAh की बैटरी है, कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। फोन का डायमेंशन और वजन रेगुलर गैलेक्सी A52 के समान ही है।

सैमसंग गैलेक्सी A72: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ सैमसंग गैलेक्सी A72 एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच के फुल-एचडी + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसे 8 जीबी तक की रैम के साथ जोड़ा गया है।फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरा है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है,जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है, जो गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A52 5G पर भी उपलब्ध है।स्टोरेज के मामले में, सैमसंग गैलेक्सी A72 में भी 128 जीबी और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 5000mAh बैटरी है। फोन सिर्फ 203 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 165.0×77.4×8.4 मिमी है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

भारत में आए दो प्रीमियम हेडफोन: लॉजिटेक ने गेमिंग तो सेनहाइजर ने म्यूजिक लवर्स के लिए लॉन्च किए हेडफोन, जानिए इनके फीचर्स

Admin

2 जुलाई को OnePlus लॉन्च करेगा अपना बजट TV, भारतीय बाजार में शाओमी और रियलमी से होगी कड़ी टक्कर

News Blast

लो-बजट फोन के तौर पर लॉन्च हुआ है जिओनी मैक्स, कंपनी का दावा- इसमें है बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी, जानिए कीमत के हिसाब से दमदार है ये फोन?

News Blast

टिप्पणी दें