May 13, 2024 : 12:05 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

वुहान से ही फैला कोरोना: चीन से लौटे WHO के वैज्ञानिकों का दावा- वुहान वेट मार्केट से वायरस के फैलने की संभावना सबसे ज्यादा; लैब के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Latest Update; WHO Delegation To China, Wuhan Wet Market, Corona Origin In China, Corona Origin In Wuhan Wet Market, World Health Organization (WHO), WHO

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बीजिंग27 मिनट पहले

कॉपी लिंक

कोरोना की उत्पत्ति की जांच के लिए चीन गई वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डेलिगेशन के चार वैज्ञानिकों ने कहा है कि वुहान वेट मार्केट से वायरस के फैलने की संभावना सबसे ज्यादा है। इन वैज्ञानिकों में से एक ईकोहेल्थ अलायंस NGO के प्रेसिडेंट जूलॉजिस्ट डॉ. पीटर डस्जाक ने बताया कि टीम को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे यह साबित हो सके कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से फैला था।

हालांकि उन्हें वुहान के बाजार और ऐसे इलाकों में लिंक का पता चला है, जहां सबसे पहले चमगादड़ों में कोरोना के मामले सामने आए थे। डॉ. डस्जाक के अलावा टीम में प्रोफेसर डेविड हेयमैन, प्रोफेसर मैरियन कोपामन्स और प्रोफेसर जॉन वॉटसन भी जांच के लिए चीन गए थे।

वन्यजीवों का व्यापार इसकी सबसे बड़ी वजहउन्होंने कहा, ‘हमें एक लिंक और पाथवे का पता चला है जिससे इस वायरस ने वन्यजीवों से इस क्षेत्र में खेती करने वाले लोगों या जानवरों को अपनी चपेट में लिया और इनके जरिए ही मार्केट तक पहुंचा। वन्यजीवों का व्यापार इसका सबसे बड़ा कारण भी हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस संभावना को WHO के वैज्ञानिकों और चीनी काउंटरपार्ट सबसे ज्यादा मान रहे हैं।

तीनों लैब तक एक्सेस मिलाकरीब एक महीने तक चली जांच का हिस्सा रहे इन चार वैज्ञानिकों ने कहा, ‘ऐसा कहना कि कोरोना वुहान की 3 वायरोलॉजी लैब से फैला, बिल्कुल गलत होगा। हमें इस लैब के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। हमें तीनों लैब तक एक्सेस दिया गया था। हमनें वहां रिसर्च के दौरान वायरस के लैब से लीक होने के सबूत नहीं मिले।’

क्या है वेट मार्केटचीन में बहुत सारे वेट मार्केट्स हैं। वेट मार्केट्स यानी ऐसे बाजार जहां पर जानवरों को मारकर ग्राहकों को बेचा जाता है। वुहान की ऐसे ही एक वेट मार्केट से कोरोना वायरस निकला था, ऐसा दावा किया जाता है। चीन पर यह आरोप लगते रहे हैं कि उसने महामारी की शुरुआत में इससे निपटने के लिए उपयुक्त कदम नहीं उठाए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

10 लाख रुपये न देने पर दूसरी महिलाओं से बात करने लगा कैशियर, पत्नी से बोला तलाक दे दूंगा

News Blast

ट्रम्प बोले- हिंसा नहीं थमी तो आर्मी तैनात होगी; व्हाइट हाउस के बाहर से प्रदर्शनकारी हटाए गए, ताकि ट्रम्प तस्वीरें खिंचवाने चर्च पहुंच सकें

News Blast

दुनिया की सबसे बौनी गाय बांग्लादेश में:23 महीने की रानी गाय की ऊंचाई सिर्फ 51 सेमी, वजन 28 किग्रा; लॉकडाउन में भी 15 हजार से ज्यादा लोग देखने आ चुके

News Blast

टिप्पणी दें