May 5, 2024 : 3:06 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Samsung Galaxy M12 Launched In India, Know The Price And Features Of The Phone

[ad_1]

टेक कंपनी सैमसंग ने अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की पिछले कुछ समय से खूब चर्चाएं की जा रहीं थी. फोन को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. सैमसंग का ये फोन तीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. इससे पहले इस फोन को कंपनी वियतनाम में लॉन्च कर चुकी है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस.

Samsung Galaxy M12 की कीमत
Samsung Galaxy M12 के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 13,499 रुपये में घर ला सकते हैं. ये फोन अट्रैक्टिव ब्लैक, इलिजेंट ब्लू और ट्रेंजी एमरल्ड ग्नीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है. आप ये फोन अमेजन और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा रिटेल स्टोर पर इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू की जाएगी.

Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M12 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है. फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Samsung Galaxy M12

Samsung Galaxy M12 का कैमरा
Samsung Galaxy M12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ दिया है. दूसरा 5 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, जिसका अपर्चर f/2.2 है और तीसरा और चौथा लेंस 2 MP का डेफ्थ सेंसर, मैक्रो लैंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और अन्य फीचर्स
Samsung Galaxy M12 में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 4G नेटवर्क पर 58 घंटे के बैकअप देती है. फोन में पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है.

ये भी पढ़ें

18 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Asus ROG Phone 5, कीमत के मामले में इसे देगा टक्कर

12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo S9 5G, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस

[ad_2]

Related posts

वीकली डिस्क्राइबर: LG विंग पर होगी बेहतर मल्टीटास्किंग, वनप्लस नॉर्ड में सिक्योरिटी बग ठीक हुआ; पढ़ें वीक के सभी ऐप अपडेट

Admin

देश के गांवो में मारुति की डिमांड:कंपनी ने रूरल मार्केट में 50 लाख की बिक्री का आंकड़ा छुआ, गांवों से जुड़े एरिया में उसके 1700 आउटलेट्स मौजूद

News Blast

होंडा 5 कारों पर दे रही है 2.50 लाख रु. तक का कैश डिस्काउंट, तो स्मार्टफोन पर मिल रहा है कीमत जितना ही एक्सचेंज ऑफर, जानिए क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

News Blast

टिप्पणी दें