May 24, 2024 : 12:17 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

देश के गांवो में मारुति की डिमांड:कंपनी ने रूरल मार्केट में 50 लाख की बिक्री का आंकड़ा छुआ, गांवों से जुड़े एरिया में उसके 1700 आउटलेट्स मौजूद

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Maruti Suzuki Crosses 50 Lakh Cumulative Sales Milestone In Rural Markets Of India

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने भारत के ग्रामीण बाजारों में 50 लाख यूनिट की कुल बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। कंपनी ने कहा कि देश के ग्रामीण हिस्सों में 1700 से ज्यादा आउटलेट्स के साथ उसकी कुल बिक्री का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा आज ग्रामीण बाजारों से आता है। कंपनी की कुल बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 3,53,614 यूनिट रही। वित्त वर्ष 2020-21 में कुल बिक्री 14,57,861 यूनिट थी, जो 2019-20 की कुल बिक्री 15,63,297 यूनिट के मुकाबले कम थी।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स), शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए गर्व है कि हमारे ग्राहकों और स्थानीय डीलर भागीदारों के सपोर्ट से हमने ग्रामीण भारत में कुल बिक्री के लिहाज से 50 लाख का आंकड़ा पार किया है। ग्रामीण बाजारों का कंपनी के कारोबार में एक विशेष स्थान है। हम ग्रामीण भारत में ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक, प्रोडक्ट और सर्विस को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जून में 217% की मासिक ग्रोथ मिली
जून में मारुति की कारों की डिमांड सातवें आसमान पर रही। कंपनी ने मासिक आधार पर 217% की धमाकेदार ग्रोथ के साथ 1,47,368 यूनिट बेचीं। मई में कंपनी ने महज 46,555 यूनिट बेची थीं। जून में मारुति के कॉम्पैक्ट व्हीकल और यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में बढ़त देखने को मिली।

कंपनी ने जून में 17,237 यूनिट बेचीं, जो मई में 11,262 यूनिट थीं। इसी तरह, उसने मिनी और कॉम्पैक्ट व्हीकल सेगमेंट में चार गुना की ग्रोथ के साथ 97,359 यूनिट बेचीं। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में उसने 25,484 यूनिट बेचीं, जो मई में 6,355 यूनिट थीं।

कार की वारंटी और फ्री सर्विस को 31 जुलाई तक बढ़ाया
मारुति ने अपने ग्राहकों के लिए वारंटी पीरियड 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने बताया कि फ्री सर्विस और वारंटी एक्सटेंड करने के ऑफर का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनका पीरियड 15 मार्च, 2021 से 30 जून, 2021 के बीच था।

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सर्विस), पार्थो बनर्जी ने कहा था कि हम अपने ग्राहकों को सुविधा देते हुए वारंटी पीरियड को बढ़ा रहे हैं। महामारी के समय में ग्राहक गाड़ियों से ट्रैवल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब अपनी सुविधानुसान हमारी सर्विसेस का लाभ ले पाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Aadhar-Pan Linking: अब तक आधार को पैन कार्ड से नहीं किया लिंक, तो घर बैठे आज ही करें

News Blast

अगर आपके बच्चे भी ज्यादा मोबाइल देखते हैं तो इन टिप्स का करें यूज

News Blast

अपडेटेड मिनी कंट्रीमैन: कार के डिजाइन में कुछ चेंजेस किए गए, अब नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

Admin

टिप्पणी दें