May 16, 2024 : 8:42 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अपडेटेड मिनी कंट्रीमैन: कार के डिजाइन में कुछ चेंजेस किए गए, अब नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली15 घंटे पहले

कॉपी लिंक

ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चर मिनी ने भारतीय बाजार में अपनी 2021 कंट्रीमैन कार को लॉन्च कर दिया है। इनमें कूपर S और कूपर S JCW इंस्पायर्ड शामिल हैं। इन कार की एक्स-शोरूम कीमत 39.50 लाख रुपए और 43.40 लाख रुपए है। इन्हें सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।

कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

न्यू मिनी कंट्रीमैन में कुछ बदलाव किए गए हैं। जैसे इस बार नया फ्रंट बंपर, रेडियेटर ग्रिल, LED हेडलाइट और LED टेललैंप लगाई गई है। इस SAV (स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल) को व्हाइट और सेज ग्रीन के दो कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे।इसके इंटीरियर में लेदर उपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। कैबिन का रंग माल्ट ब्राउन और सेटेलाइट ग्रे रखा गया है। कार के अंदर कई जगह पर सिल्वर एल्युमिनिटेड हाईलाइट्स भी दिखाई देगी।इसमें 5.5-इंच का नया मल्टी-फंक्शन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा। इसमें लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील और LED एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी। इसमें एक्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन चेंज वार्निंग, खराब मौसम के लिए वार्निंग जैसे अलर्ट भी मिलेंगे।सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, ब्रेक असिस्ट तकनीक, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एबीएस और कॉर्नरिंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

कार का इंजन और पावरकार में 2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो ट्विन टर्बोपॉवर तकनीक को सपोर्ट करता है। यह इंजन 192hp का पावर और 280Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार में 7-स्पीड डबल क्लच स्पोर्ट्स ट्रांसमिशन भी मिलता है।

कस्टमर वैल्यू पैकेज भी पेश कियाकंपनी ने अपना कस्टमर वैल्यू पैकेज भी पेश किया है। इसमें सर्विस पैकेज, बाय बैक गारंटी, लॉयलिटी, डिस्काउंट और एक्सेसरीज पैकेज जैसी चीजें शामिल हैं। सभी डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा जून 2021 तक मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

फोन से खुलेंगे दरवाजे, बिना किसी ऐप के कंट्रोल होंगे स्मार्ट गैजेट्स; गुम हुई चीजों को मिलेगी सटीक लोकेशन, एपल और सैमसंग के फोन में मिल रही ये खास तकनीक

News Blast

अमेरिकी ब्रांड Dell बना भारतीयों की पसंद, लिस्ट में Amul, Fogg जैसे इंडियन ब्रांड भी शामिल

News Blast

नोकिया 8000 और 6300 की 4G वैरिएंट में हो सकती है वापसी, साल के आखिर तक हो सकते हैं लॉन्च

News Blast

टिप्पणी दें