May 21, 2024 : 4:17 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

भाजपा संसदीय दल की बैठक: प्रधानमंत्री मोदी सांसदों को संबोधित करेंगे; 7 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा हो सकती है

[ad_1]

Hindi NewsNationalPM Modi Live News Update | PM Modi, PM Narendra Modi Live, Modi Live, BJP Parliamentary Party Meeting, Assmebly Election 2021, GMC Balyogi Auditorium, Parliament, PM In Parliament

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

कॉपी लिंकपिछले हफ्ते भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने और चुनावों के मद्दनेजर नेताओं पर निजी हमले करने से बचने की सलाह दी थी। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

पिछले हफ्ते भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने और चुनावों के मद्दनेजर नेताओं पर निजी हमले करने से बचने की सलाह दी थी। (फाइल फोटो)

भाजपा संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में होने वाली है। बैठक संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में होगी। करीब एक साल के बाद यह बैठक होने जा रही है। इसमें पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित भी करेंगे।

एक साल बाद हो रही बैठकसंसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को ऐसी बैठकें होती रही हैं लेकिन कोरोना की वजह से पिछले एक साल से यह बैठक नहीं हो पाई थी। इससे पहले पिछले साल 17 मार्च को संसदीय दल की बैठक हुई थी।

पिछली बैठक में मोदी ने दी थी हिदायतइससे पहले पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने और चुनावों के मद्दनेजर नेताओं पर निजी हमले करने से बचने की सलाह दी थी। इस बैठक में मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

शाह ने भी ली थी मीटिंगपिछले हफ्ते 3 फरवरी को अमित शाह के आवास पर असम विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में शाह के अलावा नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हेमंत विस्वा सरमा भी मौजूद थे। असम में एनडीए के सहयोगी भी इस बैठक में शामिल हुए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

पंचकूला में कृषि विभाग का डाटा एंट्री ऑपरेटर तो फरीदाबाद सिविल अस्पताल में एलटी मिला पॉजिटिव

News Blast

सीएम केजरीवाल ने प्रतिनिधियों से मुलाकात की, साप्ताहिक बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए

News Blast

कोरोना से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को, सरकार न्याय योजना जैसी स्कीम लाए और हर महीने गरीब परिवारों के खाते में 7500 रु. डाले

News Blast

टिप्पणी दें