May 15, 2024 : 7:07 AM
Breaking News
खेल

भारतीय हॉकी पुरुष टीम का यूरोप दौरा: अंतिम मैच में ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराया, दौरे पर भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी

[ad_1]

Hindi NewsSportsIndian Hockey Men’s Team Tour To Europe Defeated Great Britain 3–2 In The Final Match, The Indian Team Did Not Lose A Single Match On The Tour

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

.बेल्जियमएक घंटा पहले

कॉपी लिंकभारतीय हॉकी टीम ने यूरोपिय दौरे पर  ब्रिटेन और जर्मनी की साथ दो-दो मैच खेले। भारतीय टीम ने इस दौरे पर एक भी मैच नहीं हारी। - Dainik Bhaskar

भारतीय हॉकी टीम ने यूरोपिय दौरे पर ब्रिटेन और जर्मनी की साथ दो-दो मैच खेले। भारतीय टीम ने इस दौरे पर एक भी मैच नहीं हारी।

यूरोपीय टूर के अंतिम मैच में भारतीय पुरुष टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराकर जीत के साथ दौरे का समापन किया। इस दौरे पर भारतीय टीम ने ब्रिटेन और जर्मनी की साथ दो-दो मैच खेले। भारतीय टीम ने इस दौरे पर एक भी मैच नहीं हारी।

ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलने से पहले भारतीय टीम ने जर्मनी के साथ खेले दो में से एक मैच को 6-1 से जीत लिया, जबकि दूसरे मैच में 1-1 की बराबरी पर रही। वहीं ब्रिटेन से खेले पहले मैच ड्रॉ रहा।

मनदीप सिंह ने किए दो गोलभारत की ओर से ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अंतिम मैच में स्ट्राइकर मंदीप सिंह ने दो और हरमनप्रीत सिंह ने एक गोल किया। ब्रिटेन के लिए जेम्स गॉल और स्ट्राइकर एडम फोरस्टी ने एक- एक गोल किए।मैच के शुरुआत में हरमनप्रीत ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाईसोमवार को ब्रिटेन के खिलाफ अंतिम मैच में भारतीय टीम शुरुआत से आक्रामक रही। मैच के पहले मिनट में ही भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। उपकप्तान हरमनप्रीत ने बिना कोई गलती के इसे गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।

वहीं दूसरे क्वार्टर में बिट्रेन की ओर से 20 वें मिनट में जेम्स गॉल ने गोलकर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। उसके बाद ब्रिटेन को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला। हालांकि कप्तान श्रीजेश ने इसे बचा लिया।

मैच खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले मनदीप ने गोल कर टीम को जीत दिलाईतीसरे क्वार्टर के शुरुआत में मिले पेनालटी कॉर्नर को स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने गोल में तब्दील कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। फिर मैच के 55 वें मिनट में ब्रिटेन के एडम फोरस्टी ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। मैच खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले मनदीप ने गोल कर टीम को 3-2 से विजयी बढ़त दिला कर मैच जीत लिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

बेन स्टोक्स बोले- डीविलियर्स की बजाए चहल को मिलना था मैन ऑफ द मैच; पीटरसन ने कहा- सुनील नरेन पहले जैसे खतरनाक गेंदबाज नहीं रहे

News Blast

इंदौर में परीक्षा से पहले अगले सेमेस्टर की फीस मांग रहे कालेज, विद्यार्थियों ने विवि को की शिकायत

News Blast

अभिमन्यू बने वर्ल्ड के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर:12 साल के चेस प्लेयर ने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, टॉप-10 सबसे युवा खिलाड़ियों में 4 भारतीय

News Blast

टिप्पणी दें