May 18, 2024 : 10:16 PM
Breaking News
बिज़नेस

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 400 अंकों की बढ़त, 50 हजार के पार पहुंचा, फाइनेंस, फार्मा और आईटी शेयरों में तेजी

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई18 मिनट पहले

कॉपी लिंकसोमवार को बीएसई 749.85 अंक या 1.53% ऊपर 49,849.84 पर और निफ्टी 232.40 पॉइंट या 1.6% ऊपर 14,761.55 पर बंद हुआ - Dainik Bhaskar

सोमवार को बीएसई 749.85 अंक या 1.53% ऊपर 49,849.84 पर और निफ्टी 232.40 पॉइंट या 1.6% ऊपर 14,761.55 पर बंद हुआ

निफ्टी में 108 अंकों की तेजी है और यह 14,872 पर कारोबार कर रहा हैग्लोबल बाजारों में तेजी का असर और जीएसटी कलेक्शन का असर बाजार पर है

शेयर बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स आज 400 अंक बढ़त के साथ खुला है। बीएसई का इंडेक्स 50,256 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 118 अंक की तेजी के साथ 14,880 पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है।

ये हैं बढ़त वाले शेयर

बढ़त वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस में 2 पर्सेंट, टेक महिंद्रा में 2 पर्सेंट की तेजी है। फाइनेंस, आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज आटो और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट है। हालांकि शुरुआती प्रीम मार्केट में सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल दिखी थी। उसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई।

इन शेयरों पर है नजर

आज जिन शेयरों पर निवेशकों की नजर होगी उसमें प्रमुख रूप से एयरटेल, वोडा फोन आइडिया होंगे। पिछले पांच सालों में पहली बार देश में स्पेक्ट्रम की नीलामी हो रही है। पहले दिन इसमें सरकार को 77 हजार 146 करोड़ रुपए मिले हैं। इसमें एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो भाग ले रही हैं। इसी तरह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी को बेच रहा है। इससे 9,876 करोड़ रुपए मिलेंगे।

स्टरलाइट की डील

स्टरलाइट टेक्नोलॉजी ने 700 करोड़ रुपए की डील की घोषणा की है। यह डील उसे मध्य पूर्व अफ्रीका से मिली है। इसके साथ इसका कुल ऑर्डर बुक 11,300 करोड़ रुपए हो जाएगा। सिमेंस सीएंडएस इलेक्ट्रिक के खरीदने की आज घोषणा करेगी। इससे इसके शेयर पर असर दिखेगा। ऑटो कंपनियों के शेयरों पर आज असर दिखेगा। कल इन सभी ने फरवरी महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। पावर ग्रिड के बोर्ड ने 4 पर्सेंट प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है।

कल 749 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले सोमवार को बीएसई 749.85 अंक या 1.53% ऊपर 49,849.84 पर और निफ्टी 232.40 पॉइंट या 1.6% ऊपर 14,761.55 पर बंद हुआ। MMTC के शेयर में रिकॉर्ड 20% का उछाल रहा। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएएसई 958 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। फाइनेंस, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में भारी खरीदारी रही। वहीं, रेलटेल और इंफीबीम अवेन्यू के शेयर में 17% तक का उछाल रहा। शुक्रवार को बीएसई 1939.32 अंक और निफ्टी 568.20 पॉइंट नीचे बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के चलते ज्वैलरी बाजार से दूर रहे ग्राहक, एक्सपर्ट को आज खरीदारी की उम्मीद

News Blast

कुली से IAS ऑफिसर बने केरल के श्रीनाथ, रेलवे स्टेशन के Free WiFi से की UPSC की तैयारी

News Blast

कोरोना का असर: बैंकों के फंसे कर्ज 14.8% तक जा सकते हैं, यह लेवल 24 साल में सबसे ज्यादा होगा

Admin

टिप्पणी दें