May 18, 2024 : 4:00 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

आयरन की कमी को ऐसे समझें: अक्सर थकान, स्किन में पीलापन और चक्कर आना है आयरन की कमी का इशारा, खानपान में इन 7 चीजों से पूरी करें कमी

[ad_1]

Hindi NewsHappylifeOften Fatigue, Yellowing Of The Skin And Dizziness Are Indications Of Iron Deficiency, Complete These Things In The Diet.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

12 घंटे पहले

कॉपी लिंक

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे कहता है, देश में 58.6% बच्चे, 53.2% महिलाएं और 50.4% गर्भवती आयरन की कमी से जूझ रही हैं। पिछले 50 सालों से आयरन की कमी को खत्म करने के लिए एनीमिया कंट्रोल प्रोग्राम चलाया जा रहा है, लेकिन अभी भी हालात में बहुत सुधार नहीं दिख पाया है।

आयरन की कमी होने पर थकावट, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखते हैं। गर्भवती महिलाओं में दूध कम बनने और जन्म के समय बच्चे का वजन सामान्य से कम होने का खतरा भी बढ़ता है।

आयरन कितना जरूरी है, इसकी कमी कैसे पूरी करें और एक दिन में कितना आयरन लेना बेहतर है, जानिए इन सवालों के जवाब…

आयरन शरीर में करता क्या है?शरीर के विकास के लिए आयरन एक जरूरी मिनिरल है। शरीर में हीमोग्लोबिन और कुछ हार्मोन बनाने के लिए भी आयरन की जरूरत पड़ती है। हीमोग्लोबिन की कमी होने पर शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन पहुंचना मुश्किल है। इसलिए बॉडी में आयरन का होना जरूरी है।

वेब एमडी वेबसाइट के मुताबिक, एक वयस्क इंसान को एक दिन में 45 mg से अधिक आयरन नहीं लेना चाहिए। क्लीनिकल न्यूट्रीशनिस्ट सुरभि पारीक कहती हैं, आयरन की कमी को खानपान से ही पूरी करने की कोशिश करें। बिना डॉक्टरी सलाह के आयरन सप्लिमेंट लेने से बचें।

आयरन की कमी होने पर शरीर में क्या बदलाव होते हैं

1. अक्सर थकान बनी रहनाकारण: आयरन की कमी होने पर शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल गिरता है। यही हीमोग्लोबिन शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है। ऐसा होने पर शरीर में ऑक्सीजन सर्कुलेट नहीं हो पाती और थकान बनी रहती है।

2. स्किन का पीला पड़नाकारण: ब्लड में मौजूद आरबीसी में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर रक्त का रंग हल्का पड़ जाता है। मरीज के शरीर में यही हल्का ब्लड सर्कुलेट होता है, इसलिए स्किन पर लालिमा की जगह पीलापन दिखने लगता है। ऐसा लक्षण दिखने पर डॉक्टरी सलाह लें।

3. सांस लेने में तकलीफकारण: हीमोग्लोबिन घटने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी होती है। यही वजह है कि चलने-फिरने पर सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। ऐसा होने पर शरीर बाहर से अधिक ऑक्सीजन घसीटने की कोशिश करता है और इंसान हांफता हुआ नजर आता है।

4. सिरदर्द और बेहोशीकारण: इसके मामले ज्यादातर महिलाओं में नजर आते है। इसकी साफ वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्लड में ऑक्सीजन की कमी होने पर सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत हो सकती है।

5. स्किन और बालों में सूखापन रहनाकारण: स्किन और बालों में सूखेपन की वजह भी शरीर में ऑक्सीजन की कमी को बताया गया है। शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर स्किन और बालों की कोशिकाओं की ग्रोथ पर असर पड़ता है। इनमें ड्रायनेस नजर आती है।

[ad_2]

Related posts

ब्रिटेन में कोरोना के बीच बच्चों के दिल में सूजन और पेट में दर्द के मामले बढ़े, नेशनल हेल्थ सर्विसेज ने इमरजेंसी अलर्ट जारी किया

News Blast

मुंह में छाले हो या गला बैठा हो मुलेठी से मिलेगी राहत, यह पेट में ऐंथन और दर्द दूर कर रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है

News Blast

छत पर ड्रम में उगाए 40 से ज्यादा किस्म के आम, ग्राफ्टिंग तकनीक से आम की नई किस्म ईजाद की; दावा किया कि यह सबसे मीठी प्रजाति

News Blast

टिप्पणी दें