April 29, 2024 : 12:36 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

मुंह में छाले हो या गला बैठा हो मुलेठी से मिलेगी राहत, यह पेट में ऐंथन और दर्द दूर कर रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है

  • Hindi News
  • Happylife
  • Coronavirus Ayurveda Immunity | Coronavirus Mulethi Is Great For Immunity; Know What Is The Benefit Of Licorice

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • मुलेठी के पाउडर को शहद के साथ ले सकते हैं या इसका छोटा सा टुकड़ा मुंह में डालकर चूसें
  • यूरिन में जलन और बार-बार यूरिन होने पर मुलेठी का पाउडर गर्म दूध के साथ पिएं

बारिश गई है और हवाओं में हल्की ठंडक घुलने लगी है। मौसम में हुए इस बदलाव के कारण गले में कई तरह की समस्याएं होती हैं। इसमें ख़राश होना, हल्का दर्द होना, गला बैठने जैसी कई दिक़्क़तें आती हैं। मुलेठी का इस्तेमाल करके रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और इनसे बचा जा सकता है। जानिए, मुलेठी कब-कब इस्तेमाल कर सकते हैं…

1. मुंह के छाले दूर करती है
मुलेठी का छोटा टुकड़ा मुंह में रखकर चूसने से मुंह के छाले ठीक होते हैं। इसके पाउडर को थोड़े से शहद में मिलाकर खाने से काफ़ी आराम मिलता है।

2. गले की समस्याओं से निजात
गले की सूजन, इंफेक्शन, ख़राश, गला बैठने पर मुलेठी का एक टुकड़ा लेकर उसे चूसें। इससे मुंह और गले की दिक्कतों से राहत मिलेगी।

3. यूरिन इंफेक्शन में राहत
यूरिन में जलन और बार-बार यूरिन आने की समस्या को दूर करने के लिए मुलेठी सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए 2-4 ग्राम मुलेठी पाउडर को गर्म दूध के साथ पिएं, फ़ायदा होगा।

4. पेट की मुश्किलें दूर होंगी
पेट और आंतों में ऐंठन होने पर मुलेठी का पाउडर शहद के साथ दिन में 2-3 बार खाएं। पेट दर्द, सूजन और ऐंठन दूर होगी।

5. मासिक की समस्या में सुधार होता है
5 ग्राम मुलेठी पाउडर थोड़े शहद में मिलाकर चटनी जैसा बनाएं। इसे खाकर ऊपर से ठंडा दूध घूंट-घूंट कर पीने से मासिक स्राव नियमित हो जाता है। दूध-मिश्री संग मिलाकर भी पी सकते हैं।

Related posts

कोट्स:संतोष गरीब व्यक्ति को अमीर बना देता है, असंतोष अमीर व्यक्ति को गरीब बना देता है

News Blast

ब्राजील में एक मरीज के शरीर में तीन किडनियां मिलीं, तीनों अच्छी तरह काम भी कर रहीं

News Blast

ये वायरस फेफड़ों पर दो तरह अटैक करता है, पहला- सूजन बढ़ाता है और दूसरा- खून में ऑक्सीजन जाने से रोक देता है

News Blast

टिप्पणी दें