December 11, 2023 : 4:49 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

ब्राजील में एक मरीज के शरीर में तीन किडनियां मिलीं, तीनों अच्छी तरह काम भी कर रहीं

  • एक्सपर्ट के मुताबिक, शरीर में तीन किडनी विकसित होने पर कोई असामान्य लक्षण नहीं दिखाई देते इसलिए शख्स को पता नहीं चल पाता
  • ऐसी स्थिति तब बनती है जब गर्भावस्था में भ्रूण के विकास के दौरान कोई एक किडनी दो हिस्सों में बंट जाती है

दैनिक भास्कर

May 10, 2020, 01:12 PM IST

साओ पाउलो. ब्राजील के एक शख्स में तीन किडनी देखी गईं और तीनों ही सामान्य तरीके काम कर रही हैं। यह मामला तब सामने आया जब उस शख्स को पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द शुरू हुआ। 38 साल का शख्स डॉक्टर के पास पहुंचा और तो उसे सीटी स्कैन की सलाह दी गई। स्कैन रिपोर्ट में तीन किडनी होने की पुष्टि हुई। जांच में उसे स्लिप डिस्क की समस्या सामने आई और इलाज किया गया।

हैरान हैं डॉक्टर
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वह शख्स ब्राजील की राजधानी साओ पाउलो का रहने वाला है। अस्पताल में स्लिप डिस्क के इलाज के बाद उसे छुट्‌टी दे दी गई। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के शरीर में किडनी से जुड़ी कोई समस्या नहीं मिली। यह मामला सामने आने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं।

कब बनती है ऐसी स्थिति
डॉक्टरों के मुताबिक, यह एक दुर्लभ स्थिति है। ऐसी स्थिति तब बनती है जब गर्भावस्था में भ्रूण के विकास के दौरान कोई एक किडनी दो हिस्सों में बंट जाती है। हालांकि ऐसा होने पर उनमें कोई असामान्य लक्षण नहीं दिखाई देते, इसलिए उन्हें पता नहीं चल पाता कि ऐसा कुछ शरीर में हुआ है। किसी तरह की जांच या एक्सीडेंट की स्थिति में इसका पता चल पाता है।

मरीज को पेनकिलर्स दिए गए

रिपोर्ट में डॉक्टरों का कहना है कि शख्स को किसी खास तरह के किडनी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। सिर्फ दर्द के लिए उसे पेनकिलर दवा दी गई है।

Related posts

शुक्रवार का राशिफल: 19 फरवरी को मेष-वृष राशि को मिल सकते हैं शुभ समाचार, कुंभ-मीन राशि के लोग सतर्क रहें

Admin

एक साल में 33 हजार किमी. का चक्कर लगाकर लौटी चिड़िया, अब इन्हें रेडियो टैग से बचाने की तैयारी; जानिए कैसे

News Blast

मार्च के चौथे हफ्ते का कैलेंडर: 22 से 28 मार्च तक रहेंगे रंगभरी एकादशी, होली और फाल्गुन पूर्णिमा जैसे व्रत-पर्व

Admin

टिप्पणी दें