May 10, 2024 : 3:29 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना देश में: 622 जिलों में पिछले 7 दिन से कोई जान नहीं गई; इस दौरान 80% मौतें केवल महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के 10 जिलों में हुई

[ad_1]

Hindi NewsNationalCoronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक मिनट पहले

कॉपी लिंक

देश में कोरोना के नए केस और मौत में तेजी से गिरावट जारी है। अच्छी खबर ये है कि देश के 741 जिलों में से 622 जिले ऐसे हैं जहां, पिछले 7 दिन से संक्रमण से होने वाली कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। इन 7 दिनों में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के 10 जिलों से दर्ज हुई हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्हीं 10 जिलों में पिछले हफ्ते भर में 80% लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि, यहां भी पिछले दिनों हर दिन होने वाली मौतों के मुकाबले 90% गिरावट दर्ज की गई है। मतलब पहले इन्हीं 10 जिलों में हर दिन 10 से 25 लोग जान गंवाते थे, अब यहां 1-5 मौतें हो रहीं हैं।

पिछले 7 दिनों के अंदर 527 लोगों ने जान गंवाईआंकड़ों के अनुसार, पिछले 7 दिनों के अंदर देशभर में कोरोना से 527 लोगों की मौत हुई है। इनमें करीब 425 मौतें महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में हुई हैं। इसमें भी महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, ठाणे, केरल के तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, कोझीकोड़, कोल्लम और कर्नाटक के बेंगलुरु में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।गुरुवार को 10 हजार से कम केस और 100 से कम मौतेंगुरुवार को देशभर में 9,353 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 85 लोगों ने जान गंवाई दी। इस दौरान 15 हजार 722 लोग ऐसे रहे जो रिकवर हुए। अब तक 1 करोड़ 8 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 5 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 55 हजार 484 मरीजों की मौत हो गई है। अभी 1 लाख 33 हजार 86 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कोरोना अपडेट्स

पश्चिम बंगाल में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल शुक्रवार से खुल गए। इस दौरान स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्टाफ के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत सबसे तेज 70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने वाला देश बन गया है। भारत ने इस आंकड़े को 26 दिन में हासिल किया। अमेरिका 27 और ब्रिटेन 48 दिन में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। गुरुवार को 4 लाख 13 हजार 752 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अब तक 74.30 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इनमें 57.90 लाख हेल्थकेयर और 16.40 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।138 करोड़ की आबादी और तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कम समय में भारत ने कोरोना पर काबू पा लिया है। नतीजा ये है कि दिसंबर तक जहां, हर 10 लाख की आबादी में 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, अब 7830 मरीज पाए जा रहे हैं। मौत के मामले में भी गिरावट हुई है। 31 दिसंबर तक देश में हर 10 लाख की आबादी में 168 लोग जान गंवा रहे थे अब ये घटकर 112 रह गया है।आईसीएमआर के एपिडेमोलॉजिस्ट और कम्यूनिकेबल डिसीज के वैज्ञानिक डॉ. समीरन पांडा ने चेतावनी दी है। कहा, ‘राष्ट्रीय सीरो सर्वे से यह स्पष्ट है कि अभी भी देश में करीब 75% लोगों के लिए खतरा टला नहीं है।’ अभी कुल मरीजों में महज एक लाख 43 हजार (1.32%) ही सक्रिय मरीज हैं। बीते एक हफ्ते में हुई औसत मौतें देखी जाएं, तो यह संख्या भी 96 तक सिमट गई है।फोटो तिरुअनंतपुरम की है। यहां गुरुवार को DGP लोकनाथ बेहरा ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।

फोटो तिरुअनंतपुरम की है। यहां गुरुवार को DGP लोकनाथ बेहरा ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।

5 राज्यों का हाल

1. दिल्लीयहां गुरुवार को 142 नए मरीज मिले। 135 मरीज ठीक हुए और दो लोगों की मौत हुई। अब तक 6.36 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.24 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,886 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1051 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

2. मध्यप्रदेशयहां गुरुवार को 169 नए मरीज मिले। 199 मरीज ठीक हुए और एक ने जान गंवाई। अब तक 2.57 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.51 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,828 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1920 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

3. गुजरातयहां गुरुवार को 285 नए मरीज मिले। 302 मरीज ठीक हुए और दो लोगों की मौत हुई। अब तक 2.64 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.58 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,399 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1,781 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

4. राजस्थानयहां गुरुवार को 111 नए मरीज मिले। 174 मरीज ठीक हुए और दो ने जान गंवाई। अब तक 3.18 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.14 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,779 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1,385 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्रयहां गुरुवार को 3,297 नए मरीज मिले। 6,107 मरीज ठीक हुए और 25 ने जान गंवाई। अब तक 20.52 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 19.70 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 51,415 मरीजों की मौत हो चुकी है। 30,265 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।



[ad_2]

Related posts

राहुल ने पूछा- हमारे सैनिकों को मारने वाले, हमारी जमीन लेने वाले चीन का मीडिया मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?

News Blast

मकान मालिक को किरायेदार ने लगाई 10 लाख चपत, दुकान खोलने का झांसा दे कैश लेकर फरार

News Blast

AI से मिल रही वैक्सीन बनाने में मदद, फेस रिकॉग्निशन कोरोना मरीज पर नजर रख रहा, रोबोट कर रहे देखभाल और साफ-सफाई

News Blast

टिप्पणी दें