May 20, 2024 : 8:13 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

मकान मालिक को किरायेदार ने लगाई 10 लाख चपत, दुकान खोलने का झांसा दे कैश लेकर फरार

  • आरोपी ने दुकान मालिक से परचून की दुकान में साझेदारी करने का दिया था झांसा

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 04:00 AM IST

नई दिल्ली. भजनपुरा इलाके में एक किरायेदार ने मकान मालिक को दस लाख रुपये की चपत लगा दी। लॉकडाउन के वक्त मकान मालिक के पास आय का कोई साधन नहीं था। ऐसे में उन्होंने किरायेदार से सलाह ली। किरायेदार ने उसे परचून की दुकान खोलने का सब्जबाग दिखाया। पीड़ित अजय शर्मा ने बैंक से फिक्स डिपॉजिट तुड़वाकर दस लाख रुपये निकाल घर में रखा, जहाँ मौका देख किरायेदार घर से रकम लेकर गायब हो गया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया अजय शर्मा  भजनपुरा में रहते हैं। उनका लकड़ी के सामान बनाने का काम हैं।

21 मार्च एक प्रापर्टी डीलर के जरिये राकेश जैन उर्फ राहुल को उन्होंने अपने मकान में एक कमरा किराये पर दिया। राकेश ने बताया था कि वह केसर की सप्लाई करता है। लॉकडाउन में काम बंद है। मई में उन्होंने राकेश से कहा कि लॉकडाउन में उनका भी काम बंद है।  राकेश ने साथ मिलकर परचून की दुकान खोलने की बात कही। राकेश ने बताया उसके पास दस लाख रुपये हैं। वह भी इतने का बंदोबस्त कर लें। इस पर अजय शर्मा ने बैंक से कुल 10,20,000 रुपये निकाल लिए।  29 तारीख को राकेश मौका देख कैश लेकर चला गया।

Related posts

मिजोरम के चम्फाई जिले के पास 4.6 तीव्रता का भूकंप आया, बड़े नुकसान की खबर नहीं 

News Blast

आईजी चारु सिन्हा को सौंपी गई जिम्मेदारी, यहां आतंकियों के खिलाफ सभी ऑपरेशन की अगुआई करेंगी

News Blast

टीवी पर धोनी के मैच देखने के लिए सुशांत सिंह राजपूत क्लास बंक करते थे, बायोपिक के लिए माही के हजार वीडियोज देखे थे

News Blast

टिप्पणी दें