May 26, 2024 : 3:38 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

आईजी चारु सिन्हा को सौंपी गई जिम्मेदारी, यहां आतंकियों के खिलाफ सभी ऑपरेशन की अगुआई करेंगी

  • Hindi News
  • National
  • In A First, Female IPS Officer Charu Sinha To Head Terrorist hit Srinagar Sector For CRPF

नई दिल्ली44 मिनट पहले

चारु 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। -फाइल फोटो

  • चारु इससे पहले जम्मू सीआरपीएफ सेक्टर की आईजी थीं, वे बिहार सीआरपीएफ सेक्टर में भी रहीं
  • जम्मू सीआरपीएफ सेक्टर में जम्मू-कश्मीर के तीन जिले- बड़गाम, गांदरबल, श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर सेक्टर में सीआरपीएफ की कमान पहली बार महिला पुलिस अफसर को सौंपी गई है। चारु सिन्हा को यहां इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) की पोस्ट पर तैनात किया गया है। अभी वे इसी पद पर जम्मू सीआरपीएफ में तैनात थीं।

चारु 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें एक कठिन काम सौंपा गया है। इससे पहले वे बिहार सेक्टर में सीआरपीएफ आईजी रही हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी अप्रैल 1918 में संभाली थी। वहां उन्हें नक्सलियों के खिलाफ मुहिम की अगुआई करने भेजा गया था।

जम्मू में भी कामयाब रहा कार्यकाल

बिहार के बाद बतौर आईजी चारु का तबादला जम्मू सीआरपीएफ में कर दिया गया था। यहां उन्होंने लंबा और सफल कार्यकाल पूरा किया। सोमवार को उनका तबादला श्रीनगर किए जाने का ऑर्डर जारी किया गया। श्रीनगर सेक्टर में सीआरपीएफ आतंकियों के खिलाफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम करती रही है। सिन्हा इस इलाके में सभी ऑपरेशनों की अगुआई करेंगी।

श्रीनगर सेक्टर ने 2005 में कामकाज शुरू किया

सीआरपीएफ के मौजूदा डायरेक्टर जनरल (डीजी) एपी माहेश्वरी भी 2005 में श्रीनगर सेक्टर के आईजी रहे हैं। 2005 में बना यह सेक्टर श्रीनगर के ब्रेन निशात में है। इसमें जम्मू-कश्मीर के तीन जिले- बड़गाम, गांदरबल, श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है। इसमें दो रेंज, 22 एग्जीक्यूटिव यूनिट और तीन महिला कंपनियां हैं। इसके अलावा श्रीनगर सेक्टर का, ग्रुप सेंटर श्रीनगर पर प्रशासनिक कंट्रोल भी है।

0

Related posts

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 8,954 नए केस आए सामने

News Blast

वैक्सीनेशन:गुरुवार को जिला में 06 केन्द्रों पर कोवैक्सीन की केवल दूसरी डोज लगाई जाएगी

News Blast

नौकरी के नाम पर 37 लाख की ठगी:न नौकरी लगी न पैसे मिले, आरोपी जान से मारने की दे रहे धमकी; पांच के खिलाफ केस दर्ज

News Blast

टिप्पणी दें