May 18, 2024 : 7:33 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

वैक्सीनेशन:गुरुवार को जिला में 06 केन्द्रों पर कोवैक्सीन की केवल दूसरी डोज लगाई जाएगी

गुरुग्राम9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वैक्सीनेशन - Dainik Bhaskar

वैक्सीनेशन

  • 37 केन्द्रों पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगेगी
  • पॉलीक्लीनक सेक्टर -31 में लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़

वैक्सीनेशन में गुरुवार को टीकाकरण अभियान के तहत कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 06 केन्द्रों पर शिविर लगाए जाएंगे। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज के लिए जिला में 37 केंद्र आरक्षित किए गए है। स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी पहली डोज लगवा सकते हैं।

जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा, चोमा, मानेसर, बादशाहपुर स्थित तुलसी मेण्टल हॉस्पिटल व सामुदायिक केंद्र सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। उपर्युक्त 05 केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन के 200 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। वही तुलसी मेन्टल हॉस्पिटल पर 100 स्लॉट रखे गए है।

यहां लगेगी कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल छीलरकी व शिवाजी नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक,कम्युनिटी सेंटर कासन, बी आर मेमोरियल स्कूल सूरत नगर फेस- 2, इकबालपुर राजपूत चौपाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूपुर, सिद्धेश्वर स्कूल सोहना चौक, घँगोला सीएचसी, नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, सोहना व पटौदी, सरकारी स्कूल बसई गांव व बलियावास, गुगा मंदिर इस्लामपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी हरसरू, वजीराबाद व नाहरपुर रूपा, सब सेंटर डूंडाहेड़ा, बेसमेंट ऑफ राम मंदिर पॉकेट एच सेक्टर 1- पालम विहार, चेतना पब्लिक स्कूल राजीव नगर वेस्ट, कम्युनिटी हॉल पातली, शिव मूर्ति गोल चक्कर, कोविड केयर सेंटर भोड़क कला, हीरा नगर धर्मशाला, सिडी इंटरनेशनल स्कूल, एसडीएच हेलीमंडी, गवर्नमेंट गर्ल स्कूल भांगरोला, डीपी रोड बड़ी माता मंदिर बादशाहपुर, आंगनबाड़ी दरबारीपुर, करुणा आश्रम सांप की नंगली, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सेक्टर 14, सुदेश की आंगनवाड़ी भीमगढ़ खेड़ी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुर खांडसा, गीता भवन, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 7 एक्सटेंशन व पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर अपनी कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगवा सकते है। उपरोक्त सभी केन्द्रों पर पहली व दूसरी डोज के लिए 100-100 की संख्या में स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।

वहीं शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट निर्धारित किए गए है। जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। यहाँ इस वैक्सीन के 100 स्लॉट उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

हर साल 1 अरब से ज्यादा लोग जानवरों की वजह से बीमार पड़ते हैं; पूरी दुनिया वेज डाइट ले, तो 30 साल में 2500 लाख करोड़ का फायदा होगा

News Blast

पूर्व डिप्लोमैट बोले- महामारी पर इमरान की नाकामी से फौज नाखुश, मार्शल लॉ का ऐलान ही बाकी

News Blast

महिला पत्रकार के सवालों पर भड़के राकेश टिकैत, गलत तरीके से छूने का लगाया आरोप

News Blast

टिप्पणी दें