May 12, 2024 : 11:16 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

नई एसयूवी: 2021 हेक्टर प्लस और हेक्टर फेसलिफ्ट लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

[ad_1]

Hindi NewsTech auto2021 Hector Plus And Hector Facelift Launched, Know Everything From Price To Features

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली25 दिन पहले

कॉपी लिंकदोनों में कॉस्मैटिक और इक्विपमेंट अपग्रेड देखने को मिलेंगेहेक्टर प्लस अब 6 और 7 सीट कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध होगी

एमजी हेक्टर ने गुरुवार को अपडेटेड हेक्टर प्लस और हेक्टर फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इनकी शुरुआती कीमत 12.89 लाख और 13.35 लाख रुपए है। कंपनी हेक्टर एसयूवी लॉन्च होने के 18 महीने बाद इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाई है। दोनों ही मॉडल में कॉस्मैटिक और इक्विपमेंट अपग्रेड देखने को मिलेंगे। हेक्टर प्लस अब 6 और 7 सीट कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध होगी।

2021 एमजी हेक्टर पेट्रोल कीमतें: नई और पुरानी में कितना है अंतर

वैरिएंटनई कीमत (लाख रु.)पुरानी कीमत (लाख रु.)अंतरस्टाइल मैनुअल12.9012.846000सुपर मैनुअल13.8913.6425000सुपर हाइब्रिड मैनुअल14.4014.2218000स्मार्ट हाइब्रिड मैनुअल15.6615.3234000स्मार्ट डीसीटी16.4216.0042000शार्प हाइब्रिड मैनुअल17.0016.6436000शार्प हाइब्रिड मैनुअल डुअल टोन17.2016.8436000शार्प डीसीटी18.0017.5644000शार्ट डीसीटी डुअल टोन18.2017.7644000

2021 एमजी हेक्टर डीजल कीमतें: नई और पुरानी में कितना है अंतर

वैरिएंटनई कीमत (लाख रु.)पुरानी कीमत (लाख रु.)अंतरस्टाइल मैनुअल14.2114.0021000सुपर मैनुअल15.3115.0031000स्मार्ट मैनुअल16.9216.5042000शार्प मैनुअल18.3317.8944000शार्प मैनुअल डुअल टोन18.5318.0944000

2021 एमजी हेक्टर प्लस 6-सीट डीजल कीमतें: नई और पुरानी में कितना है अंतर

वैरिएंटनई कीमत (लाख रु.)पुरानी कीमत(लाख रु.)अंतरस्टाइल मैनुअल-13.74-स्मार्ट डीसीटी17.1216.7042000शार्प हाइब्रिड17.7517.3936000शार्प डीसीटी18.8018.3644000

2021 एमजी हेक्टर प्लस 6-सीट डीजल कीमतें: नई और पुरानी में कितना है अंतर

वैरिएंटनई कीमत (लाख रु.)पुरानी कीमत (लाख रु.)अंतरस्टाइल मैनुअल-14.90-सुपर मैनुअल16.0015.7030000स्मार्ट मैनुअल17.6217.2042000शार्प मैनुअल19.1318.6944000

2021 एमजी हेक्टर प्लस 7-सीट कीमतें

वैरिएंटपेट्रोल (लाख रु.)डीजल (लाख रु.)स्टाइल मैनुअल13.3514.66सुपर हाइब्रिड मैनुअल14.85-सुपर मैनुअल-15.76स्मार्ट मैनुअल-17.52सिलेक्ट मैनुअल-18.33

2021 एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस: क्या नया मिलेगा?

दोनों ही मॉडल में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। कंपनी ने ग्रिल को नया लुक दिया है और टेल लैंप के बीच रनिंग रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स दी गई है। दोनों एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। अब हेक्टर में नया स्टेरी ब्लू कलर ऑप्शन भी मिलेगा।इंटीरियर की बात करें तो नई हेक्टर में ऑल ब्लैक केबिन भी दिया गया है, जिससे केबिन ज्यादा खूबसूरत हो गया है। हेक्टर प्लस अब 6-सीट के साथ 7-सीट फॉर्म में भी उपलब्ध होगी, इसके सेकंड रो में बेंच सीट मिलेगी।इक्विपमेंट लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। 6-सीटर और 5-सीटर हेक्टर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर देखने को मिलेगा।हेक्टर अब Hinglish की 31 कमांड की पहचान करने में सक्षम होगी, इसमें से कुछ पुरी तरह से हिंदी होगी। इसमें सनरूफ, एसी कंट्रोल से लेकर नेवीगेशन तक शामिल है।फुली लोडेड मॉडल में 10.4 इंच का पोर्ट्रेट ओरिएंटेड टचस्क्रीन, कार टेक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट, पेनोरोमिक सनरूफ।

2021 एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस: इंजन स्पेसिफिकेशनदोनों में कई तरह के इंजन ऑप्शन मिलेंगे। ग्राहक 143 हॉर्स पावर, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जिसमें से एक माइल्ड हाइब्रिड टेक और 170 एचपी, 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस होगा। इसमें स्टैंडर्ड 6-स्पीड गियरबॉक्स सभी इंजन में मिलेगा, साथ में नॉन-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन भी है, जो 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

[ad_2]

Related posts

हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट खुले: कंपनी ने हरियाणा और उत्तराखंड के प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया, सिर्फ एक शिफ्ट में होगा काम

Admin

अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर के लिए टिकटॉक ने 1.5 हजार करोड़ रुपए का फंड बनाया, साल के आखिर से दिए जाएंगे पैसे

News Blast

OnePlus Nord CE 5G: स्लिम डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ मिलेगा शानदार फोटोग्राफी का मजा

News Blast

टिप्पणी दें