May 6, 2024 : 11:45 AM
Breaking News
करीयर

RBI Grade B Recruitment 2021: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 322 आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर के लिए rbi.org.in पर करें अप्लाई

[ad_1]

RBI Grade B Recruitment 2021Notification: भारतीय रिजर्व बैंक में ऑफिसर बनने की चाह रखने वाले नवयुवकों के लिए आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर एक बहुत ही ख़ुशी की खबर दी है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI -आरबीआई) ने आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) एवं सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (डीएसआईएम) के साथ ही सामान्य विभागों में ऑफिसर ग्रेड बी के कुल 322 पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए आरबीआई ने आज, 28 जनवरी 2021 को भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

आरबीआई ग्रेड बी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2021 के मुताबिक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in पर उपलब्ध कराये गये ग्रेड बी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स आरबीआई ग्रेड बी एप्लीकेशन 2021 फॉर्म आखिरी तारीख 15 फरवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते है. इस निर्धारित अंतिम तारीख के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.

कुल वैकेंसी: 322 पद

पदों का विवरण

ग्रेड बी ऑफिसर (डीआर) – जनरल पीवाई 2021 – 270 पदग्रेड बी ऑफिसर (डीआर) डीईपीआर – पीवाई 2021 – 29 पदग्रेड बी ऑफिसर (डीआर) – डीएसआईएम -पी 2021 – 23 पद

आरबीआई ग्रेड बी रिक्रूटमेंट 2021: जरूरी तारीखें-

ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की आरंभिक तिथि: 28-01-2021ऑनलाइन आवेदन और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 15-02-2021 मध्यरात्रि 12:00 बजे तकशुल्क के भुगतान के बाद शुल्क विवरण सहित आवेदन पत्र प्रिंट लेने की अंतिम तिथि: 28-02-2021जीआर (डीआर) के लिए तिथियां – सामान्य और डीईपीआर / डीएसआईएम चरण I – पेपर I परीक्षा: 06-03-2021जीआर (डीआर) के लिए तिथियां – डीईपीआर / डीएसआईएम चरण II – पेपर II और पेपर III परीक्षा: 31-03-2021डीआर बी (डीआर) के लिए तिथियां – सामान्य चरण II – पेपर I, II और III परीक्षा: 01-04-2021

RBI Grade B Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता:

कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें उसके बाद ही अप्लाई करें.

आयु सीमा: आर बी आई ग्रेड बी ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की  आयु 1 जनवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गयी है.

आवेदन शुल्क

एससी / एसटी / पीडब्लूडी के लिए: 100 / – रूपयेजनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए: 850 / – रूपये

आरबीआई ग्रेड बी नोटिफिकेशन 2021 डाउनलोड लिंक 

आरबीआई ग्रेड बी अप्लीकेशन 2021 के लिए डायरेक्ट लिंक

PNB Recruitment 2021: पंजाब नेशनल बैंक में सिक्योरिटी मैनेजर की निकली 100 वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

RAS-2018: आज से कर सकते हैं री-टोटलिंग के लिए आवेदन; 25 रुपए प्रति पेपर का लगेगा शुल्क, 5 अप्रैल लास्ट डेट

Admin

सरकारी नौकरी:राजस्थान हाई कोर्ट ने सिविल जज के 120 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 30 जुलाई से करें ऑनलाइन अप्लाई

News Blast

कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा – 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 13 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करेगा UPPSC

News Blast

टिप्पणी दें