May 21, 2024 : 9:29 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Messages Will Automatically Disappear After Reading On Instagram With The Vanish Mode Feature

[ad_1]

अगर आप भी Instagram यूजर्स हैं तो जल्द ही आपको एक नया फीचर मिलने वाला है. दरअसल इंस्टाग्राम में भी WhatsApp के Disappearing Message फीचर के जैसा ही फीचर Vanish Mode पेश किया गया है. जिस तरह व्हाट्सऐप पर कोई भी भेजा गया मैसेज सात दिन में अपने आप डिलीट हो जाता है, उसी तरह अब इंस्टाग्राम पर भी मैसेज अपने आप ही गायब हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों ऐप के इस फीचर में क्या अलग है.

WhatsApp के Disappearing Message फीचर में भेजे गए मैसेज सात दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर के Vanish Mode फीचर के जरिए मैसेज पढ़ने के साथ ही तुरंत गायब हो जाते हैं. अगर आप भी इस फीचर का यूज करना चाहते हैं तो जानिए इसके इस्तेमाल करने का आसान तरीका.

ऐसे यूज करें फीचर

अगर आपको Vanish Mode यूज करना है तो सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अपडेट करना होगा.

अब इंस्टाग्राम पर कोई भी चैट विंडो खोलें. इसके बाद चैट के नीचे के हिस्से से स्वाइप-अप कर कुछ देर होल्ड करें.

इतना करने के बाद Vanish Mode ऑन हो जाएगा.

अब आप जो भी मैसेज भेजेंगे, वह मैसेज पढ़े जाने या फिर चैट बंद करते के साथ ही गायब हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम का ये फीचर मैसेज भेजने वाले और मैसेज रिसीव करने वाले दोनों के लिए है.

बंद भी कर सकते हैं Vanish Mode फीचर

Vanish Mode फीचर बंद करने के लिए आपको फिर से स्वाइप अप करना पड़ेगा.

साथ ही चैट विंडो बंद करने पर भी Vanish Mode फीचर ऑफ हो जाता है.

ये भी पढ़ें

2021 में और Useful हो जाएगा आपका WhatsApp, आने वाले हैं कई काम के फीचर्स

पाएं Hotstar, Prime Video, Netflix और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन, यहां मिल रहा है ऑफर

[ad_2]

Related posts

आटो और बैटरी आटो में किसी प्रकार का माडिफिकेशन नहीं होगा। उसमें म्यूजिक सिस्टम नहीं लगवाए जा सकेंगे। यह होने पर उसका परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। – ऐसे आटो चालक जिनका ससाल में दो रेड लाइट जंप करने का चालान हुआ है। उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। – रिक्शा में ओवरलोडिंग करने पर चालक के साथ आटो रिक्शा मालिक को भी उत्तरदायी माना जाएगा। उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा।

News Blast

अपने फोटो को WhatsApp पर ऐसे बनाएं स्टिकर्स, जानें क्या है तरीका

News Blast

CDMA, GSM, LTE और GPS क्या होता है?

News Blast

टिप्पणी दें