May 16, 2024 : 4:03 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अपने फोटो को WhatsApp पर ऐसे बनाएं स्टिकर्स, जानें क्या है तरीका

WhatsApp पर स्टिकर्स भेजने का चलन तेजी से बढ़ गया है और अब आप अपने फोटो का भी स्टिकर बनाने अपने फ्रैंड्स को भेज सकते हैं. आइए जानते हैं फोटो को स्टिकर बनाने का आसान तरीका.

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है. इस ऐप को शानदार बनाने के लिए व्हाट्सऐप में स्टीकर्स का फीचर ऐड किया गया था. इस फीचर का इस्तेमाल हर किसी को नहीं आता. यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपने फोटो का स्टिकर भी अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

अपने फोटो का स्टिकर बनाने के लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा.

1. आप गूगल प्ले स्टोर से स्टिकर मेकर फॉर व्हाट्सऐप डाउनलोड कर लें. इसे डाउनलोड करने के बाद पर्सनल स्टिकर पैक को ओपन कर लें. अब आपको फोटो से स्टिकर क्रिएट करने के ऑप्शन मिलेगा.

2. अब ऐप में अपना फोटो सलेक्ट करलें. अगर आप चाहें तो फोटो का बैकग्राउंड भी हटा सकते हैं.

3. इसके बाद जितने भी फोटो के आपको स्टिकर्स बनाने हैं उन्हें पैक में ऐड कर लें.

4. अब आपको ऐड का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. अब ये स्टिकर्स वॉट्सऐप में दिखाई देंगे.

5. लास्ट में अब वॉट्सऐप ओपन करके ये स्टिकर्स अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को भेज सकते हैं.

ये भी पढ़ें

अब एक साथ चार डिवाइस पर चल सकेगा WhatsApp अकाउंट, नए फीचर पर काम कर रही कंपनी

काम की खबर: आपको साइबर क्राइम से बचाने के लिए सरकार ने बताए हैं ये 6 अहम टिप्स, अभी पढ़ें

Related posts

आईफोन में लेटेस्ट iOS 14 तो फेसबुक में वॉच टुगेदर फीचर आया, जानिए अपडेट करने की प्रोसेस; एक खबर में पढ़ें इस वीक के टेक-ऐप से जुड़े सभी अपडेट

News Blast

अपकमिंग गैजेट्स: इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 स्मार्टफोन, 10-50 हजार रुपए के बीच होगी कीमत; देखें आपके लिए कौन सा बेहतर

Admin

किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू की मुश्किलें बढ़ेंगी! क्योंकि अगले 12 महीने में लॉन्च होंगी ये पांच नई सब-कॉम्पैक्ट-एसयूवी, कीमत 10 लाख से कम

News Blast

टिप्पणी दें