May 7, 2024 : 7:13 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अपकमिंग गैजेट्स: इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 स्मार्टफोन, 10-50 हजार रुपए के बीच होगी कीमत; देखें आपके लिए कौन सा बेहतर

[ad_1]

Hindi NewsTech autoUpcoming SmartPhones In March; From Redmi Note 10 Series To Ausu ROG Phone 5, These 5 Smartphones To Be Launched In March

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

बाजार में पहले से ढेरों स्मार्टफोन ऑप्शन उपलब्ध हैं। अगर आप इस महीने अपना फोन अपग्रेड करना का प्लान कर रहे हैं तो शाओमी, ओप्पो से लेकर आसुस तक कई निर्माता अपने नए फोन इस महीने लॉन्च करने के लिए तैयार है। हमने मार्च में लॉन्च होने वाले कुछ दमदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है…

1. शाओमी रेडमी नोट 10 सीरीजलॉन्च डेट- 4 मार्च

कंपनी पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है वह 4 मार्च को अपनी नई रेडमी नोट 10 सीरीज भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के अंतर्गत रेडमी नोट 10 और 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। अपकमिंग रेडमी नोट 10 सीरीज में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रेडमी नोट 10 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल कैमरा होगा या फिर प्रो वैरिएंट में ही 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 60 हर्ट्ज फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा जो एमोलेड पैनल के साथ आएगा। फोन की कीमत 15-20 हजार रुपए के बीच हो सकती है।

2. रियलमी 8 सीरीजलॉन्च डेट- मार्च (तारीख की पुष्टि नहीं)

शाओमी अगर 108 मेगापिक्सल का फोन निकाल रही है तो रियलमी कैसे पीछे रह सकती है। रियलमी भी मार्च में रियलमी 8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। सीरीज में रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो लॉन्च हो सकते हैं। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 चिपसेट दिया जाएगा जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा। फोन की कीमत 20,000 रुपए हो सकती है।

3. ओप्पो F19 सीरीजलॉन्च डेट- मार्च के पहले सप्ताह में

ओप्पो भी इस महीने अपनी F19 सीरीज लॉन्च कर सकती है। सीरीज में दो स्मार्टफोन F19 प्रो और प्रो प्लस 5G शामिल हैं। फोन के खास फीचर्स में 10X जूम के साथ फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी. इसकी कीमत 30,000 रुपए के आसपास हो सकती है.

4. मोटो G10 और G30लॉन्च डेट- मार्च के पहले सप्ताह में

फोन वैश्विक बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं अब यह भारतीय बाजार में डेब्यू करेंगे। दोनों ही फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। मोटो G30 में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जबकि G10 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। भारत में इन फोन की शुरुआती कीमत लगभग 15,000 रुपए तक हो सकती है।

5. आसुस ROG फोन 5लॉन्च डेट- 10 मार्च

गेमिंग लवर्स के लिए आसुस रोग फोन 5 भी भारतीय बाजार में 10 मार्च को लॉन्च होगा। फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 16 जीबी रैम के साथ आएगा। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 512 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा। फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। फोन की कीमत 50,000 रुपए के आसपास हो सकती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

1 मिनट में आपकी सीट को गर्म कर देगा ये कवर, सर्दी के मौसम में ड्राइविंग के दौरान नहीं होगी थकान

News Blast

कुमार विश्वास बोले- प्रेम बुरा नहीं, पर समाज की नैतिक मर्यादा में होना चाहिए

News Blast

Safe Net Banking Tips: नेट बैंकिंग करते वक्त रहें अलर्ट, धोखाधड़ी से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

News Blast

टिप्पणी दें