May 3, 2024 : 2:39 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Safe Net Banking Tips: नेट बैंकिंग करते वक्त रहें अलर्ट, धोखाधड़ी से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

नेट बैंकिंग का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि आप नेट बैंकिंग करते समय बेहद सावधानी बरतें. हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जिनका पालन आपको नेट बैंकिंग के दौरान करना चाहिए.

नियमित रूप से पासवर्ड बदलें

  • नेट बैंकिंग अकाउंट का पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहें.
  • पासवर्ड को हमेशा कॉन्फिडेन्शल रखें और किसी के साथ भी शेयर न करें.

अपनी डिटेल्स किसी को न दें 

  • बैंक आपसे कभी फोन या मेल पर आपकी निजी जानकारी नहीं पूछता.
  • कोई ऐसी कॉल या मेल जिसमें आपको डीटेल्स पूछी जाएं, आपको मिले तो कभी लॉगइन इन्फर्मेशन ना दें.
  • लॉगइन आईडी और पासवर्ड सिर्फ बैक के ऑफिशल लॉगइन पेज पर ही एंटर करें. लॉगइन करते वक्त URL में ‘https://’ चेक करें.

चेक करें खाता 

  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के बाद अपना सेविंग अकाउंट चेक करें.
  • यह देखें कि आपने जितनी रकम भेजनी थी खाते से उतनी ही कटी है या उससे ज्यादा अमाउंट कटा है. 
  • कोई गड़बड़ी दिखे तो बैंको सूचित करें. 

सही एंटी वायरस का इस्तेमाल करें

  • कंप्यूटर को वायरस से बचाना जरूरी है.
  • लाइसेंस वाले एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।
  • एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर के पाइरेटेड वर्जन  का बिल्कुल इस्तेमाल न करें. 

जरुरत न होने पर इंटरनेट बंद कर दें

  • अगर कोई काम नहीं है तो इंटरनेट को बंद कर देना चाहिए. 
  • मैलिशस हैकर्स इंटरनेट कनेक्शन के जरिए आपके कंप्यूटर में सेंध लगा सकते हैं.  

पब्लिक कंप्यूटर से न करें नेट बैंकिंग
किसी ऐसे पब्लिक सिस्टम से नेट बैंकिंग नहीं करनी चाहिए. जैसे कि साइबर कैफे या लाइब्रेरी जैसी जगहों पर मौजूद कंप्यूटरों को इस काम के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर किसी ऐसे कंप्यूटर से नेट बैंकिंग करनी पड़ जाए तो ये करें.

  • कैश और ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट कर दें.
  • कंप्यूटर से सभी टेम्पररी फाइल्स भी डिलीट कर दें.
  • ब्राउज़र पर ID और पासवर्ड को याद रखने वाले पॉप-अप के आने पर कभी अलाउ ना करें.

Related posts

आईटी मंत्रालय की प्रतिक्रिया: सरकार ने कभी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कर्मचारियों को जेल भेजने की धमकी नहीं दी

Admin

i3 प्रोसेसर और बिल्ट-इन वेबकैम के साथ लॉन्च होगा नया एमआई नोटबुक 14, जानिए क्या होगा खास

News Blast

5 अक्टूबर: Apple के जनक स्टीव जॉब्स को इसलिए भी किया जाता है याद, आज के दिन हुआ था निधन

News Blast

टिप्पणी दें