May 18, 2024 : 10:52 AM
Breaking News
MP UP ,CG

नए साल में और सताएगी सर्दी: राजस्थान के माउंट आबू में -4.4°; दिल्ली में पारा 1.1°, 14 साल बाद सबसे कम तापमान

[ad_1]

Hindi NewsNationalRain In Many Districts Of MP And Punjab, Mercury Below 5 Degree In 11 Districts Of Rajasthan

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

7 मिनट पहले

कॉपी लिंक

तस्वीर हिमाचल प्रदेश के मनाली की है, जहां तापमान माइनस में चल रहा है। बर्फबारी के बाद यहां पर्यटक आ रहे हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।

नए साल में सर्दी के तेवर और तीखे हो सकते हैं। राजस्थान के 11 जिलों में पारा 5° के नीचे चल रहा है। हरियाणा के हिसार में गुरुवार (31 दिसंबर) को 24 साल की सबसे सर्द रात रही। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश और पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।

दिल्ली: 14 साल बाद सबसे कम तापमानदिल्ली में रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ रही है। नए साल के पहले दिन का तापमान 1.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह 14 साल बाद सबसे कम टेम्परेचर है। इससे पहले जनवरी 2006 में 0.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे कम मिनिमम टेम्परेचर पिछले साल जनवरी में 2.4 डिग्री दर्ज किया गया था।

1 जनवरी को सुबह दिल्ली में विजिबिलिटी 200 मीटर रह गई।

1 जनवरी को सुबह दिल्ली में विजिबिलिटी 200 मीटर रह गई।

मध्यप्रदेश : भोपाल में रात का पारा 0.3° गिरा, 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएंभोपाल समेत मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में साल के आखिरी दिन भी ठंड का कहर जारी रहा। भोपाल में रात के तापमान में गिरावट दर्ज कि गई। दिन का तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट हुई। यह 9.9 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार रात भोपाल में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा भी चली। ग्वालियर, धार, नरसिंहपुर, राजगढ़ और खजुराहो में कोल्ड डे रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने 2 जनवरी से भोपाल में बादल छाने, हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मालवा-निमाड़ के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने भी गिर सकते हैं।

इंदौर से सतवास तक सड़क और फिर पांच किमी के घने जंगल को पार करते हुए आप इस स्थान पर पहुंचेंगे तो आंखें नजारा देखती रह जाएंगी। नर्मदा नदी के मुहाने पर पुनासा डैम से 90 किमी पहले तक जो बैक वॉटर का स्वरूप है, उसी का एक हिस्सा है किटी। पानी के रास्ते यह पुनासा से 55 किमी दूर है।

इंदौर से सतवास तक सड़क और फिर पांच किमी के घने जंगल को पार करते हुए आप इस स्थान पर पहुंचेंगे तो आंखें नजारा देखती रह जाएंगी। नर्मदा नदी के मुहाने पर पुनासा डैम से 90 किमी पहले तक जो बैक वॉटर का स्वरूप है, उसी का एक हिस्सा है किटी। पानी के रास्ते यह पुनासा से 55 किमी दूर है।

राजस्थान: -4.4 डिग्री तापमान के साथ माउंट आबू सबसे सर्द

ठंड की मार राजस्थान में दिनोंदिन बढ़ रही है। गुरुवार को लगातार चौथे दिन 3 जगह पारा माइनस में रहा और सीकर में शून्य पर दर्ज किया गया। जयपुर समेत 11 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा। माउंट आबू – 4.4 डिग्री के साथ सबसे सर्द रहा। फसलें पाले की चपेट में हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार से कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, धौलपुर समेत कई जगह बारिश और ओले गिरने के आसार हैं।

फोटो राजस्थान के सीकर की है। यहां सुबह पेड़ों पर बर्फ जम गई।

फोटो राजस्थान के सीकर की है। यहां सुबह पेड़ों पर बर्फ जम गई।

पंजाब: बठिंडा 0 डिग्री पर, यलो अलर्ट जारीपंजाब के सभी जिलों में शीतलहर और गहरी धुंध के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार रात बठिंडा में पारा 0 डिग्री पहुंच गया। 4 जनवरी तक शीतलहर रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 1 से 4 जनवरी के बीच कई जगह बारिश हो सकती है। जब किसी इलाके में अत्यधिक सर्दी, गर्मी या फिर बारिश होती है तो मौसम विभाग रेड, ऑरेंज, यलो अलर्ट जारी करता है। जब किसी शहर का मौसम सामान्य होता है तो उसे ग्रीन कैटेगरी में रखा जाता है। इस समय पंजाब ऑरेंज अलर्ट पर है यानी घर से निकलते हुए सजग रहना होगा।

पंजाब के अमृतसर में ठंड के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है।

पंजाब के अमृतसर में ठंड के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है।

हरियाणा: 24 साल में हिसार में सबसे ठंडी रातकंपकंपी वाली ठंड ने अब हरियाणा में भी दस्तक दे दी है। रात का पारा सामान्य से 8 डिग्री नीचे पहुंच गया है। हिसार में यह माइनस 1.2 डिग्री रहा। यह दिसंबर माह में 24 साल में सबसे कम है। इससे पहले 10 दिसंबर 1996 को तापमान माइनस 1.8 डिग्री रहा था। वहीं, करनाल में दिन का तापमान 12.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। एचएयू हिसार के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, अरब सागर से नमी वाली हवाएं आएंगी। इससे 2 जनवरी के बाद हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड और बारिश से 24.87 लाख हेक्टेयर गेहूं समेत 31.86 लाख हेक्टेयर में खड़ी रबी की फसलों को फायदा होगा।

हरियाणा के हिसार में सुबह के समय पत्तों पर जमी ओस।

हरियाणा के हिसार में सुबह के समय पत्तों पर जमी ओस।

[ad_2]

Related posts

सिंध नदी में बस गिरने से बची:सीधी से ग्वालियर जा रही बस को शराब पीकर चला रहा था ड्राइवर; सिंध नदी पुल के नजदीक बस का बिगड़ा संतुलन और रेलिंग तोड़ते पलटी, 2 घायल

News Blast

सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार भिड़ी; भवानी धाम बिल्डर महेश सिंह राजपूत के 21 साल के भतीजे की मौत, दो घायल

News Blast

बसपा ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की; हाटपिपल्या से राजेश नागर और गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ सुरखी से गोपाल अहिरवार को टिकट

News Blast

टिप्पणी दें