May 5, 2024 : 8:41 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: नोवावैक्स ने ब्रिटेन में मिले नए वैरिएंट पर वैक्सीन की टेस्टिंग शुरू की, अमेरिकी अस्पतालों में मरीज बढ़े

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Pandemic Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वॉशिंगटनएक घंटा पहले

दुनिया में अब तक 8.16 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 17.80 लाख मौतें हो चुकीं, 5.77 करोड़ स्वस्थअमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 1.97 करोड़ से ज्यादा, अब तक 3.43 लाख लोगों ने गंवाई जान

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.16 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 77 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। अमेरिकी अस्पतालों में नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को यहां एक लाख 21 हजार से ज्यादा नए मरीज भर्ती हुए। एक अच्छी खबर यह है कि नोवावैक्स बायोटेक कंपनी कोरोना के उन नए स्ट्रैन पर वैक्सीन टेस्टिंग शुरू करने जा रही है जो हाल ही में ब्रिटेन में मिले हैं।

अमेरिका में कम नहीं हुईं मुश्किलेंअमेरिकी सरकार के कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट (CTP) ने सोमवार रात अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों पर नया आंकड़ा जारी किया। यह परेशान करने वाला है। महामारी के शुरू होने के बाद अब तक का यह एक दिन में भर्ती हुए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। सोमवार को कुल मिलाकर देश के अस्पतालों में एक लाख 21 हजार 235 मरीज एडमिट हुए।

इतना ही नहीं यह लगातार 27वां दिन रहा जब अमेरिका में एक दिन में एक लाख से ज्यादा मरीज भर्ती हुए। 27 दिसंबर को एक लाख 18 हजार और 25 दिसंबर को भी एक लाख 18 हजार मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हुए थे।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्टे ऐट होम ऑर्डर दो हफ्ते बढ़ाया जा रहा है। इस बारे में आदेश आज शाम तक जारी किया जा सकता है। अमेरिका के इस राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। फोटो सोमवार की है। तब लास एंजिलिस की सड़क पर लोग इस तरह घूमते नजर आए थे।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्टे ऐट होम ऑर्डर दो हफ्ते बढ़ाया जा रहा है। इस बारे में आदेश आज शाम तक जारी किया जा सकता है। अमेरिका के इस राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। फोटो सोमवार की है। तब लास एंजिलिस की सड़क पर लोग इस तरह घूमते नजर आए थे।

नए स्ट्रेन के लिए वैक्सीन टेस्टिंगCNN ने अपनी एक रिपोर्ट में कोरोना के नए स्ट्रेन पर वैक्सीन टेस्टिंग की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, नोवावैक्स बायोटेक कंपनी ने ब्रिटेन में मिले कोविड-19 के नए वैरिएंट पर वैक्सीन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसकी नॉर्मल वैक्सीन के फेस 3 के ट्रायल भी चल रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा- हमने ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए वैरिएंट पर रिसर्च पूरी कर ली है। इसके बाद इस वैरिएंट पर वैक्सीन की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। हो सकता है नतीजे आने में कुछ हफ्ते लगें।

वैक्सीन ट्रायल में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नए स्ट्रेन पर वैक्सीन का कितना असर होगा या यह वैक्सीन इस नए स्ट्रेन को खत्म कर पाएगी या नहीं। इसके पहले फाइजर और मॉडर्ना भी इस नए स्ट्रेन पर वैक्सीन टेस्टिंग शुरू कर चुकी हैं। नए वैरिएंट को पिछले वायरस के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलने वाला बताया गया है। यह बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक है।

कैलिफोर्निया में सख्ती बढ़ेगीअमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में स्टे ऐट होम की मियाद बढ़ाई जाएगी। यहां के गवर्नर गेविन न्यूसन ने यह जानकारी दी। इसके पहले तीन हफ्ते का स्टे ऐट होम ऑर्डर जारी किया गया था। यह सोमवार को खत्म हो गया। माना जा रहा है कि दो हफ्ते के लिए यह मियाद और बढ़ाई जाएगी। इस बारे में आदेश आज जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा हालात पर काबू करने के लिए अमेरिकी फौज की स्पेशल यूनिट की तैनाती पर भी विचार किया जा रहा है।

इजराइल में तीसरा लॉकडाउन लगाया गयाइजराइल में तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वैक्सीनेशन शुरू होने के बावजूद देश में रविवार से नेशनवाइड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। यह कम से कम 2 हफ्तों तक चलेगा। इसमें शाम 5 बजे के बाद जरूरी कामों में लगे वर्कर्स को छोड़कर लोगों को अपने घर से 1000 मीटर के दायरे में ही रहने की हिदायत दी गई है। रेस्टोरेंट और दुकानों से सिर्फ होम डिलिवरी ही की जाएगी।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका19,781,624343,18211,696,727भारत10,224,797148,1909,806,767ब्राजील7,506,890191,6416,568,898रूस3,078,03555,2652,471,309फ्रांस2,562,64663,109190,722यूके2,329,73071,109N/Aतुर्की2,162,77520,1352,037,433इटली2,056,27772,3701,408,686स्पेन1,894,07250,122N/Aजर्मनी1,670,19431,1761,255,700

(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)

[ad_2]

Related posts

कंपनियां कर्मियों के हाथ में चिप लगवा रही थीं ताकि बिना छुए गेट और कम्प्यूटर खुल सकें, अमेरिका के 11 राज्यों ने गैर-कानूनी कहा

News Blast

टिकर टेप परेड:न्यूयॉर्क में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में परेड, रंग-बिरंगे कागजों की बौछार; उत्सव की 134 साल पुरानी परंपरा

News Blast

नए मामले सामने आने के बाद चीन की राजधानी बीजिंग के कई हिस्सों में लॉकडाउन; दुनिया में अब तक 77 लाख से ज्यादा संक्रमित

News Blast

टिप्पणी दें