May 7, 2024 : 11:25 AM
Breaking News
करीयर

JRBR Recruitment: एमटीएस & एलडीसी की 4000 रिक्तियां, 8वीं, 10वीं पास करें अप्लाई, देखें भर्ती डिटेल्स

[ad_1]

JRBR MTS and LDC Recruitment 2020: ज्वॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड, त्रिपुरा (जेआरबीटी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ {MTS} और लोवर डिविजनल क्लर्क {LDC} के पदों पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो कैंडिडेट्स 8वीं और 10वीं कक्षा पास हैं वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  इन भर्ती प्रक्रियाओं से त्रिपुरा सरकार के विभिन्न विभागों में LDC के कुल 1500 पदों को और मल्टी टास्किंग स्टाफ {MTS} के कुल 2500 पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं.

जेआरबीआर एलडीसी भर्ती के लिए आवेदन 19 दिसंबर 2020 से शुरू हो गए है और इसकी आखिरी तारीख 30-01-2021 तय है. वहीं जेआरबीआर मल्टी टास्किंग स्टाफ {MTS} ग्रुप डी के पदों के लिए आवेदन 28 दिसंबर 2020 से शुरू होगा. कैंडिडेट्स इसके लिए 11 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या – 2500+1500= 4000 पद

पदों का विवरण

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – 2500 पदलोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) – 1500 पदCBSE Board Exam Datesheet 2021: 22 दिसंबर को क्या शिक्षा मंत्री CBSE 10वीं, 12वीं डेटशीट पर कर सकते हैं घोषणा

शैक्षिक योग्यता:

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए- जेआरबीआर मल्टी टास्किंग स्टाफ {MTS} ग्रुप डी के पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को कक्षा 8वीं पास होना चाहिये जबकि एससी/एसटी के उम्मीदवार के लिए 5वीं पास होना चाहिए.

लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के लिए – जेआरबीआर एलडीसी भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से माध्यमिक {10 वीं} या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स को कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए तथा उसे कंप्यूटर पर अंग्रेजी में प्रति मिनट न्यूनतम 30 (तीस) शब्दों की सटीक टाइपिंग गति के साथ कंप्यूटर पर टाइप करने में दक्षता होनी चाहिए.

आयुसीमा:

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 41 वर्षलोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) – न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 41 वर्ष

वेतनमान:

Tripura LDC (Group C) वेतन: PB-2, Rs.5700-24000 / + 2200 / -Tripura MTS (Group D) वेतनमान: 1,400/-रुपए के ग्रेड-पे

त्रिपुरा एलडीसी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें? योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रोजगार निदेशालय त्रिपुरा की आधिकारिक वेबसाइट https://employment.tripura.gov.in पर त्रिपुरा एलडीसी भर्ती 2020 के लिए 19 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 तक और त्रिपुरा एमटीएस भर्ती परीक्षा 2020 के लिए 28 दिसंबर 2020 से 11 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए देखें -JRBR LDC Recruitment 2020 Notification

अधिक जानकारी के लिए देखें -JRBR MTS (Group D) Recruitment 2020 Notification

ऑफिशियल वेबसाइट

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

न्यू कोर्स:IGNOU ने शुरू किया उर्दू में मास्टर्स कोर्स, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स पाठ्यक्रम के लिए कर सकते हैं आवेदन

News Blast

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 2021:राज्य बोर्ड ने बिना मेरिट लिस्ट जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 99.7 फीसदी स्टूडेंट्स को मिली सफलता

News Blast

IGNOU:यूनिवर्सिटी ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए असाइनमेंट सबमिशन की तारीख बढ़ाई, अब 15 जुलाई तक जमा कर सकेंगे प्रोजेक्ट

News Blast

टिप्पणी दें