April 26, 2024 : 8:45 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Redmi 9 Power’s First Sale On Amazon Today Know The Price And Specifications Of The Phone

[ad_1]

Xiaomi सब ब्रैंड रेडमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Power की पहली सेल आज है. दोपहर 12 बजे Amazon पर ये सेल शुरू हो जाएगी. हाल ही में इस शानदार फीचर्स वाले फोन को भारत में लॉन्च किया गया था. ये Redmi Note 9 4G का रीब्रेंड मॉडल माना जा रहा है. ये फोन 6,000mAh की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस.

ये है कीमत
Redmi 9 Power के 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है जबकि इसके 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 11,999 रुपये तय की गई है. अगर आप भी ये फोन ऑर्डर करना चाहते हैं तो आज दोपहर 12 बजे अमेजन पर जाकर खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिकेशंस
Redmi 9 Power दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया गया है. इस फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्राइड 10 के साथ MIUI 12 पर काम करता है.

Xiaomi Redmi 9 PowerXiaomi Redmi 9 Power Full Specifications जनरलरिलीज डेटDecember, 2020भारत में लॉन्चYesफॉर्म फैक्टरNAबॉडी टाइपNAडायमेंशन्स (एमएम)162.3 x 77.3 x 9.6 mm (6.39 x 3.04 x 0.38 in)वजन (ग्राम)198 g (6.98 oz)बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 6000 mAh,रिमूवेबल बैटरीnon-removableफास्ट चार्जिंगNAवायरलेस चार्जिंगNAकलर्सGray, Green, Blue, Orange नेटवर्क2जी बैंडNA3जी बैंडNA4जी/एलटीई बैंड4G डिस्पलेटाइपIPS LCD, 400 nits (typ)साइज6.53 inches, 104.7 cm2 (~83.4% screen-to-body ratio)रेसॉल्यूशन1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~395 ppi density)प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3 सिम स्लॉटसिम टाइपNano-SIMनंबर ऑफ सिम2स्टैंड-बाईNA प्लेटफॉर्मओएसAndroid 10, MIUI 12प्रोसेसरOcta-core (4×2.0 GHz Kryo 260 Gold & 4×1.8 GHz Kryo 260 Silver)चिपसैटQualcomm SM6115 Snapdragon 662 (11 nm)जीपीयूAdreno 610 मैमोरीरैम4GB RAMइंटरनल स्टोरेज128GBकार्ड स्लॉट टाइपNAएक्सपेंडेबल स्टोरेजNA कैमरारियर कैमरा48 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/2.0रियर ऑटोफोकसNAरियर फ्लैशNAफ्रंट कैमरा8 MP, f/2.0, 27mm (wide), 1/4.0फ्रंट ऑटोफोकसNAवीडियो क्वालिटी1080p@30fps साउंडलाउडस्पीकरNA3.5 एमएम जैकNA नेटवर्क कनेक्टिविटीडबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspotब्लूटूथ4.2, A2DPजीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDSरेडियोFM radioयूएसबीUSB Type-C 2.0, USB On-The-Go सेंसर्सफिंगरप्रिंट सेंसरYesकंपास/मैग्नोमीटरYesप्रॉक्सीमिटी सेंसरYesएक्स्लोरेमीटरYes

Full SpecsFull Specs

शानदार है कैमरा
Redmi 9 Power के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP और 8MP के साथ 2MP का कैमरा दिया गया है. इसमें मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का दूसरा कैमरा सेंसर भी है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है. फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Moto E7 Plus से है मुकाबला
भारत में Redmi 9 Power का मुकाबला Moto E7 Plus से है. इस फोन में एचडी+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले दी गई है, जिसके ऊपर वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4 जीबी रैम दी गई है. फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर दिया गया है. इसकी कीमत 9,499 रुपये है.

Moto E7 Plus

ये भी पढ़ें

पहली बार सेल में मिलेगा Oppo A15s, रेडमी की टक्कर वाले इस फोन पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Realme X7 series का ये शानदार फोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स के मामले में किसे देगा टक्कर

[ad_2]

Related posts

अजय देवगन-काजोल की लव स्टोरी करण जौहर की फिल्म से नहीं है कम, रोमांच-रोमांस से भरपूर

News Blast

टू व्हीलर्स की कीमतों में आ सकती है 10 हजार रुपए की कमी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी की दरों में कर सकती हैं कटौती

News Blast

On Twitter You Can Also Find Your Name Blue Tick, Know What Is The New Verification Process

Admin

टिप्पणी दें