May 6, 2024 : 12:22 PM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में रंग बदलता मौसम: बादल छाए रहने के साथ हाेगी बूंदाबांदी, रात का पारा उछलकर सामान्य से 6 डिग्री अधिक हुआ, 19 से 31 के बीच कोल्ड डे के आसार

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndoreDrizzle Along With Cloudy Weather, Nighttime Mercury Rose By 6 Degrees Above Normal, Cold Day Between 19 And 31

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

कॉपी लिंक

कोहरे के कारण सुबह दृश्यता 1200 मीटर के करीब रही।

अरेबियन सी से लगातार आ रही नमी से इंदौर सहित प्रदेशभर में मौसम लगातार बदल रहा है। रविवार को दिन में कई बार बूंदाबांदी हुई, लेकिन आंकड़ों में यह रिकाॅर्ड नहीं हुई। हालांकि दोपहर में कुछ मिनट के लिए धूप निकली। फिर बादल छा गए। ऐसा ही मौसम आज भी रहने वाला है, हालांकि धूप निकलने के आसार नहीं के बराबर हैं। हां बूंदाबांदी जरूर हो सकती है।

रविवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 22.3 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान तीसरी रात यानी रविवार रात को सामान्य से 6 डिग्री बढ़कर 17.2 पर जा पहुंचा। जो कि शनिवार रात को 16 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया था। मंगलवार से बादल छंटना शुरू होंगे। इसके बाद किसी विक्षोभ या नमी आने के आसार नहीं हैं। ऐसे में तापमान घटेगा और फिर रात का पारा 10 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। सोमवार सुबह दृश्यता 1200 मीटर थी, जो 9 बजे तक 1500 पहुंच गई थी।

19 से 31 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक उतर सकतादिसंबर की औसत बारिश 4 मिलीमीटर मानी जाती है। इस बार 9 मिलीमीटर बरस चुका है, यानी दोगुना से भी ज्यादा। मंगलवार से बादल साफ होने लगेंगे। इसी के साथ उत्तर भारत से चुभन वाली हवा आने लगेगी, जिससे मौसम सर्द होता चला जाएगा। मंगलवार तक मावठे का असर भी खत्म हो जाएगा। तापमान में तेजी से गिरावट आने लगेगी। 18 दिसंबर तक रात का पारा घटकर 10 से नीचे आने के आसार हैं। वहीं, 19 से 31 दिसंबर के बीच कोल्ड डे के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक रह सकता है।

अब तक हुई कुल बारिश

जानकारी अनुसार जिले में 01 जून, 2020 से अब तक 1259.85 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, इंदौर तहसील क्षेत्र की बात करें ताे अब तक कुल 1257.10 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है। महू क्षेत्र में 1060.35 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1209.80 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 1474 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 1298 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इस समय तक 1437 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

[ad_2]

Related posts

शव को जलाना चाहता था डॉक्टर विवेक, किसी की आहट पाकर भागा; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन गोलियां निकलीं

News Blast

MP News: मेडिकल की पढ़ाई से कोई नाता नहीं, फर्जी दस्तावेजों से आयुष विभाग में बन बैठी सरकारी डॉक्टर

News Blast

One crook injured in encounter between police and miscreants, 6 lakh rupees recovered from loot | पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार; लूट के साढ़े 6 लाख रुपए बरामद

Admin

टिप्पणी दें