May 21, 2024 : 5:12 PM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में बदलता मौसम: न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट, 12.7 पर पहुंचा, अगले सप्ताह बादलों के छाने के आसार, 15 दिसंबर के बाद जमकर सताएगी सर्दी

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndoreFall In Minimum Temperature Again, Reached 12.7, Cloud Cover Expected Next Week, Winter Will Be Fiercely After December 15

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

हल्की ठंड के बाद भी लोगों ने एहतियातन गरम कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।

शहर में बदलते मौसम के मिजाज के बीच पारे का उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री गिरने के अगले दिन इसमें 4 डिग्री की और गिरावट आ गई। मंगलवार दिन का तामपान जहां 29 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का पारा 12.7 पर आकर अटक गया। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले सप्ताह बादल छाए रह सकते हैं। 15 दिसंबर के बाद से मौसम सर्द होगा।

रविवार रात को 17.2 डिग्री रिकॉर्ड होने के बाद सोमवार रात को पारा 14.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। हालांकि यह भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। अगले छह दिन भी मौसम में इसी तरह उतार-चढ़ाव के दौर आते रहेंगे। 9 व 10 दिसंबर को फिर हल्के बादल छा सकते हैं। तापमान में इजाफा होगा। रात को 16 से 17 डिग्री तक रिकॉर्ड हो सकता है।

15 के बाद ही सर्द होगा मौसमठंड के लिहाज से दिसंबर का महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन इस बार शुरुआती 10-15 दिन ठंड सामान्य ही बीतने वाली है। 15 दिसंबर के बाद से मौसम सर्द होगा। दरअसल, 15 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सिस्टम बनने से फिर नमी मिलने लगेगी। इससे बादल बनेंगे और उत्तर के बजाए दक्षिणी हवा चलेगी। तापमान में इजाफे का यही प्रमुख कारण होगा।

[ad_2]

Related posts

MP में 6 महीने में दूसरा झटका:बिजली 0.63% महंगी, घर में 300 यूनिट तक जलाने पर 3 से 20 रुपए तक फिक्स चार्ज अधिक देना होगा, नई दरें 8 जुलाई से लागू

News Blast

युवक को सब्जी खरीदने जाना था, इसलिए बीमारी का बहाना बनाकर एंबुलेंस बुला ली, बोला- बाइक का चालान हो गया था; ऑडियो वायरल

News Blast

भोपाल से एनआईआर महिला ने वीडियो बनाकर पति से लगाई गुहार; कम से कम मेरे बच्चों को वापस कर दो

News Blast

टिप्पणी दें