May 19, 2024 : 2:13 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में 6 महीने में दूसरा झटका:बिजली 0.63% महंगी, घर में 300 यूनिट तक जलाने पर 3 से 20 रुपए तक फिक्स चार्ज अधिक देना होगा, नई दरें 8 जुलाई से लागू

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Electricity Is 0.63% Expensive, If You Burn Up To 300 Units In The House, You Will Have To Pay A Fixed Charge Of Rs 3 To 20 More.

मध्यप्रदेश7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश में बिजली ने 6 महीने में दूसरी बार झटका दिया है। बिजली दरें 0.63% महंगी कर दी गई हैं। आयोग ने इस बार बिजली दर में तो बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन घरेलू, कृषि और निकाय क्षेत्रों में पानी व रोड लाइट की बिजली का फिक्स चार्ज बढ़ा दिया है। आम उपभोक्ताओं का बिजली बिल 4 से 20 रुपए तक बढ़कर आएगा। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद के लंबित 2021-22 की नई टैरिफ याचिका को मंजूरी दे दी।

नियामक आयोग ने इस बार मिडिल क्लास उपभाेक्ताओं को महंगाई का झटका दिया है। 300 यूनिट तक बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के ही फिक्स चार्ज में बदलाव किया गया है। 6 महीने पहले ही नियामक आयोग ने 1.98 % बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी। नई दरें 8 जुलाई से लागू होंगी। बिजली कंपनियों ने 6.23% बढ़ोतरी की मांग की थी।

आयोग ने 269 करोड़ रुपए ही राजस्व की और जरूरत मानी
प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों की ओर से पावर मैनेजमेंट कंपनी ने नियामक आयोग में बिजली की दरों में 6.23% बढ़ोतरी की मांग की थी। तर्क दिया था, 2021-22 के लिए उन्हें कुल 44 हजार 814 करोड़ रुपए की जरूरत है। मौजूदा बिजली दर पर 2,629 करोड़ रुपए कम मिलेंगे। इसकी भरपाई के लिए उपरोक्त दर बढ़ाने की याचिका लगाई थी, पर नियामक आयोग ने राजस्व अंतर 264 करोड़ रुपए ही मान्य किया। इसकी भरपाई के लिए दर की बजाय फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी की है।

ऐसा है महंगाई का गणित
0 से 30 यूनिट-3.25 रुपए प्रति यूनिट

45 रुपए न्यूनतम कनेक्शन चार्ज लगेगा

0-50 यूनिट तक- 4.13 रुपए प्रति यूनिट
शहरी फिक्स चार्ज-64
ग्रामीण फिक्स चार्ज-50

ये बढ़ा– 3 रुपए शहरी और 4 रुपए ग्रामीण के फिक्स चार्ज

51 से 150 यूनिट-5.05 रुपए प्रति यूनिट
शहरी फिक्स चार्ज-109 रुपए
ग्रामीण फिक्स चार्ज-90 रुपए
ये बढ़ा-7 रुपए शहरी और 8 रुपए ग्रामीण के फिक्स चार्ज

151 से 300 यूनिट तक-6.45 रुपए प्रति यूनिट
शहरी फिक्स चार्ज-24 रुपए प्रति 100 वॉट (15 यूनिट)
ग्रामीण फिक्स चार्ज-21 रुपए प्रति 100 वॉट (15 यूनिट)
ये बढ़ा-1-1 रुपए शहरी व ग्रामीण के फिक्स चार्ज

300 यूनिट से अधिक-6.65 रुपए प्रति यूनिट
शहरी फिक्स चार्ज-25 रुपए प्रति 100 वॉट (15 यूनिट)
ग्रामीण फिक्स चार्ज-23 रुपए प्रति 100 वॉट (15 यूनिट)
कोई परिवर्तन नहीं

ग्रामीण क्षेत्र में अमीटरीकृत उपभोक्ता-500 वॉट तक-5.10 रुपए प्रति यूनिट
प्रति कनेक्शन-98 रुपए (न्यूनतम कोई खपत नहीं करने पर)
ये बढ़ा-16 रुपए

निकाय व ग्राम पंचायतों में पानी और रोड लाइट के लिए-
नगर निगम/कैंटोनमेंट बोर्ड/नगर पालिका/ नगर पंचायत में-5.63 रुपए प्रति यूनिट
स्थाई चार्ज प्रति KW-316 रुपए
ये बढ़ा-10 रुपए प्रति KW

ग्राम पंचायत में -5.32 रुपए प्रति यूनिट
मासिक स्थाई चार्ज-144 रुपए प्रति KW
ये बढ़ा-11 रुपए प्रति KW

खेती-किसानी के लिए
300 यूनिट तक-4.69 रुपए प्रति यूनिट
फिक्स चार्ज-53 रुपए प्रति HP
ये बढ़ा-7 रुपए प्रति HP

301 से 750 यूनिट तक-5.72 रुपए प्रति यूनिट
फिक्स चार्ज-64 रुपए प्रति HP
ये बढ़ा-7 रुपए प्रति HP

750 से अधिक यूनिट पर-6.00 रुपए प्रति यूनिट
फिक्स चार्ज-70 रुपए प्रति HP
ये बढ़ा-8 रुपए प्रति HP
———-
कृषि से संबंधित अन्य गतिविधियां-
शहरी क्षेत्र में 25 HP तक-5.30 रुपए प्रति यूनिट
मासिक स्थाई प्रभार-105 रुपए प्रति HP
ये बढ़ा-3 रुपए प्रति HP

महंगाई का एक और झटका:MP में बिजली 1.98% महंगी, घर में 150 यूनिट जलाने पर 22.5 रु. ज्यादा लगेंगे; मीटर किराया खत्म

खबरें और भी हैं…

Related posts

फिर भिड़े मंत्री:यशोधरा राजे सिंधिया बोलीं ठाकुर ! तुम मुझसे बदतमीजी कर रहे हो, आंखें मत दिखाओ, अरविंद भदौरिया का जवाब सीएम तो आप हैं नहीं, जो मुझे बोलने से रोक दें, मैं तो बोलूंगा

News Blast

आगरा में किशोरी का धर्मांतरण:कासिम ने पहले नाम निक्की यादव रखा फिर नाबालिग हिंदू लड़की से निकाह किया, बोला- इस्लाम कुबूल करो..निशा कुरैशी नाम से आधार कार्ड भी बनवा दिया

News Blast

सीहोर में नर्मदा में रेत का अवैध खनन:NGT के प्रतिबंध पर SDM बोले- हमारे जिले में रोक नहीं, कलेक्टर 30 जून को ही लगा चुके हैं पाबंदी

News Blast

टिप्पणी दें