May 15, 2024 : 9:53 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सलमान आइसोलेशन में?: ड्राइवर समेत 3 लोगों को कोरोना होने का दावा, पर शेरा बोले- सलमान का कोई स्टाफ संक्रमित नहीं

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

24 मिनट पहलेलेखक: अमित कर्ण

बॉडीगार्ड शेरा के साथ सलमान खान। -फाइल फोटो

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने उनके आइसोलेशन में होने की खबरों का खंडन किया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में शेरा ने कहा, ‘भाई तो फिल्‍म सिटी में बिग बॉस-14 शूट कर रहे हैं। वे आइसोलेशन में नहीं हैं। बहुत जल्द वे फिल्‍म सिटी में ही आयुष शर्मा की फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू करेंगे। भाई का ड्राइवर अशोक बिल्कुल फिट और फाइन है। किसी ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ है।’

पता नहीं कैसे कोरोना की खबर फैली?शेरा आगे कहते हैं, ‘कोरोना की खबर पता नहीं कैसे फैल रही है। मुमकिन है कि किसी और टीम के किसी ड्राइवर वगैरह को कोरोना हुआ हो। अगर उसे हुआ भी होगा तो उसका संपर्क सलमान भाई से नहीं हुआ। लिहाजा सलमान भाई या उनकी कोर टीम से कोई आइसोलेट नहीं हुआ है।’

क्या है रिपोर्ट्स में दावा?रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपने ड्राइवर अशोक और स्टाफ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। रिपोर्ट्स में यह दावा भी है कि सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि पूरे खान परिवार ने खुद को 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने का फैसला लिया है। वहीं, संक्रमित स्टाफ मेंबर्स को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।

फिल्म के साथ शो शूट कर रहेसलमान ने कुछ समय पहले ही अपनी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म के शेड्यूल से वक्त निकालकर वे हर हफ्ते बिग बॉस-14 के लिए शूट कर रहे हैं। सलमान के आइसोलेशन में जाने की खबरों के बाद संदेह जताया जा रहा था कि वे इस हफ्ते रियलिटी शो के ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड शूट कर पाएंगे या नहीं?

दो दिन पहले की थी सोशल मीडिया पोस्टसलमान सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहते हैं और अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। दो दिन पहले उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जो उनके क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन के विंटर कलेक्शन के प्रमोशन के लिए थी। फोटो में सलमान शर्टलेस होकर घोड़े पर बैठे नजर आए थे।

[ad_2]

Related posts

डीजेबी उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश- फ्लो मीटर लगाने का काम 30 तक पूरा करें

News Blast

कश्मीर में आतंकी के सरेंडर का VIDEO:सेना के मेजर ने परिवार का वास्ता देकर आतंकी से हथियार डलवाए, कहा- मां-बाप को याद करो और बाहर आ जाओ

News Blast

एनडीटीएफ के दूसरी बार अध्यक्ष बने डॉ. एके भागी

News Blast

टिप्पणी दें