May 18, 2024 : 2:20 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 7 दिन में मैसेज गायब करने वाला फीचर हुआ लॉन्च

नई दिल्ली: WhatsApp ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने Disappearing messages फीचर को लॉन्च करने का एलान किया था. कंपनी ने अपने वादे के मुताबिक, इस खास फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. अब इस फीचर का इस्तेमाल सभी एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स कर पाएंगे.

इस फीचर का मतलब है कि अगर आप चाहेंगे तो आपके मैसेज 7 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे. बस आपको इस फीचर को Enable करना होगा. वॉट्सऐप यूज़र ‘Disappearing Message’ का इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं, लेकिन इस फीचर के साथ कस्टमाइज़ करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि इस फीचर को Enable करने के बाद आने वाले सभी मैसेज अगने सात दिन बाद गायब हो जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूज़र्स को इस फीचर के लिए मैसेज डिलीट करने का टाइम सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इस फीचर को एंड्रॉयड, iOS और WhatsApp Web पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसे वन-ऑन-वन चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट में भी एक्टिव किया जा सकता है. लेकिन ग्रुप के लिए इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ Admin ही कर सकता है.

Related posts

Xiaomi ने स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Apple को छोड़ा पीछे, ये कंपनी है नंबर-1

News Blast

CES 2021: आज से शुरू हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो, LG मुड़ने वाला टीवी करेगी लॉन्च

Admin

Internet Down: इन देशों में 45 मिनट तक डाउन रहा इंटरनेट, Paytm, Amazon समेत ये ऐप्स हुए प्रभावित

News Blast

टिप्पणी दें