May 18, 2024 : 3:23 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

15000 के बजट में लेना चाहते हैं नया स्मार्टफोन तो ये हैं लेटेस्ट हैंडसेट्स के शानदार ऑप्शंस

अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 से 15 हजार के बीच में है, तो इस समय मार्केट में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और अच्छे कैमरा वाले फोन्स कम कीमत पर भी मिल जाएगे. ऐसे स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा मिलता है. जिनसे आप अपनी पसंदीदा पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. टेक्नोलॉजी के मामले में भी ये फोन किसी से कम नहीं है. साथ ही आपके यूज को देखते हुए बैटरी और स्टोरेज का भी ऐसे फोन्स में खास ख्याल रखा गया है. आप महज 15 हजार रुपये तक में ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे टॉप 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन से हैं.

Realme 6i
Realme 6i में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1800 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है. क्योंकि इस कीमत में किसी अन्य स्मार्टफोन में ये फीचर नहीं दिया गया है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है. फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 4300mAh की बैटरी है जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए नए Realme 6i के रियर में चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला लेंस, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा है. इसके 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके दूसरे 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है.

Realme 6i

₹ 12,999

Realme 6i Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 2020, March 17
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप Glass front, plastic back, plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम) 164.4 x 75.4 x 9 mm (6.47 x 2.97 x 0.35 in)
वजन (ग्राम) 199 g (7.02 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) Non-removable Li-Po 5000 mAh battery
रिमूवेबल बैटरी No
फास्ट चार्जिंग Fast charging 18W
वायरलेस चार्जिंग No
कलर्स Cream white, Green Tea, Blue Soda
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100 – Global
4जी/एलटीई बैंड 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 41 – Global
डिस्पले
टाइप IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज 6.5 inches, 102.0 cm (~82.3% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन 1080×2400 pixels
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 3
सिम स्लॉट
सिम टाइप Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई Dual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, Realme UI 1.5
प्रोसेसर Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)
चिपसैट Mediatek Helio G80 (12 nm)
जीपीयू Mali-G52 MC2
मैमोरी
रैम 3GB, 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 128GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSDXC (dedicated slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 48 MP
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश LED flash, HDR, panorama
फ्रंट कैमरा 16 MP, f/2.0, (wide), 1/3.1
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 1080p@30fps, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
जीपीएस Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS
रेडियो FM radio
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फेस अनलॉक Yes
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
जाइरोस्कोप Yes
Features Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass

Motorola Moto G9
Moto G9 फोन में 6.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 है. फोन में 2GHz octa-core क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है. मोटो जी 9 में 4GB रैम दी गई है. इसके अलावा फोन में 64GB स्टोरेज दी गई है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन आपको दो कलर ऑप्शन में मिलेगा. जिसमें Forest Green और Sapphire Blue शामिल हैं.मोटोरोला का ये फोन ने एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि कम रौशनी में भी इस फोन से शानदार फोटो लिया जा सकता है. इस फोन की कीमत कीमत 10, 499 रुपये है.

Moto G9

₹ 11,499

Poco M2 Pro
Poco M2 Pro आपको 13,999 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन में आपको 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मिलेगा. वहीं 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन आपको 14,999 रुपये मिलेगा. अगर आपको ज्यादा स्पेस चाहिए तो आप 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन खरीद सकते हैं इसकी कीमत 16,999 रुपये है. कैमरे की बात करें तो इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर आपको मिलेगा. 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. पोको ने इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट और Adreno 618 GPU के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.

Xiaomi Poco M2 Pro

₹ 13999

Redmi Note 9 Pro
इस फोन को कंपनी ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है. जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आपको 16,999 रुपये में मिलेगा. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो होल पंच डिजाइन के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी है जो 18 वॉट का फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. इस फोन में 6.67-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है.

Xiaomi Redmi Note 9 Pro (India)

Xiaomi Redmi Note 9 Pro (India) Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 2020, March 12
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप Plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम) 165.8 x 76.7 x 8.8 mm
वजन (ग्राम) 209 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 5020 mAh
रिमूवेबल बैटरी NA
फास्ट चार्जिंग Yes
वायरलेस चार्जिंग No
कलर्स Aurora Blue, Glacier White, Interstellar Black
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड 1, 3, 5, 8, 40, 41
डिस्पले
टाइप IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज 6.67 inches, 107.4 cm
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम Dual SIM (GSM and GSM)
स्टैंड-बाई Dual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, MIUI 11
प्रोसेसर Octa-core
चिपसैट Qualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm)
जीपीयू Adreno 618
मैमोरी
रैम 4GB RAM
इंटरनल स्टोरेज 64GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSDXC (dedicated slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 128GB
कैमरा
रियर कैमरा 48-megapixel (f/1.8)
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश LED flash, HDR, panorama
फ्रंट कैमरा 16 MP, f/2.5, (wide), 1.0m
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
जीपीएस Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, NavIC
रेडियो FM radio, recording
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉक Yes
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes
जाइरोस्कोप Yes

Realme Narzo 10
रियलमी ने अपने इस फोन में भी शानदार कैमरा दिया है. Realme Narzo 10 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है. बैक में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP के 4 कैमरे हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन को आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने MediaTek Helio G80 (12 nm) प्रोसेसर दिया है. फोन में कंपनी ने 5000 mAh Lithium-ion Battery दी है. इस फोन में आपको HD डिसप्ले के साथ 6.5 inch की स्क्रीन मिलेगी.

ये भी पढ़ें

अगर खरीदना चाहते हैं बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन तो 20000 के अंदर ये हैं बेस्ट ऑप्शंस

20000 की रेंज में लेना चाहते हैं नया स्मार्टफोन तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद

Related posts

घर से निकला बप्पी दा का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

5000mAh की बैटरी के साथ Honor 9A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Redmi से होगा मुकाबला

News Blast

Get Your Number In Such A Circle By Going To Another State, Know What Is The Process

Admin

टिप्पणी दें