बप्पी दा को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट को फूलों से सजाया गया है.
बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त बप्पी लहरी के पार्थिव शरीर को लेकर विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पहुंच रहे हैं. नम आंखों से फैंस विदाई दे रहे हैं.
लता मंगेशकर के बाद दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी के निधन ने लोगों को परेशान कर दिया है. लता दी के निधन के 10 दिनों के बाद इस खबर से आशा भोसले बेहद दुखी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इसको लेकर अपनी दुख जाहिर किया और बताया कि आखिर क्यों वह बप्पी दा को अंतिम बार नहीं देख पाने का गम हमेशा उन्हें रहेगा.
बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार (Bappi Lahiri Funeral) की सभी तैयारिया परिवार ने पूरी कर ली हैं. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार यानी 17 फरवरी को मुंबई स्थित विले पार्ले में स्थित पवनहंस श्मशान घाट (Pawan Hans Crematorium) पर होगा . घर से उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे ट्रक में लाया जाएगा.