May 14, 2024 : 1:11 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

जम्मू एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान में बैठे मसूद अजहर के भाई रऊफ लाला ने रची थी साजिश

  • Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Encounter Today | Pakistan Jaish Terrorists Encounter In Jammu Srinagar National Highway Near Nagrota

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जम्मू5 मिनट पहलेलेखक: दीपक खजूरिया

  • कॉपी लिंक

मसूद अजहर (सफेद पगड़ी में) जैश का सरगना है। वह कंधार विमान अपहरण मामले का मुख्य साजिशकर्ता था। -फाइल फोटो

  • चारों आतंकियों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी
  • कश्मीर में 28 नवंबर से DDC के चुनाव होने हैं, उसी के दौरान हमले की साजिश रची थी
  • ट्रक पर लदे चावल की बोरियों की बीच छुपकर श्रीनगर जा रहे थे, भारी मात्रा हथियार साथ था

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने दैनिक भास्कर को पुख्ता जानकारी दी है कि जम्मू में गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर में मारे गए चारों आतंकी जैश के हैं और पाकिस्तानी हैं। वे डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) के चुनाव में बड़े हमले करने की फिराक में थे। इसकी साजिश पाकिस्तान में बैठे जैश सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ लाला ने रची थी। चारों ने मंगलवार-बुधवार की रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी।

हाल ही में हीरानगर सेक्टर के पार दिखा था रऊफ

सूत्रों के अनुसार, ‘रऊफ कुछ दिनों से जम्मू के सांबा और हीरानगर सेक्टर के उस पार पाकिस्तान के शक्करगढ़ इलाके में देखा गया है। वह इसी साल 31 जनवरी को ऐसे ही घुसपैठ कराने और मुठभेड़ के पीछे का मास्टरमाइंड था। तब भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को बन टोल प्लाजा के पास घेरकर मार गिराया था।’

पुलिस पहले से तैयार थी

खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों के दाखिल होने की जानकारी बुधवार को ही सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से साझा कर ली थी। ऐसे में पुलिस की टीम तैयार थी। जम्मू के आईजी मुकेश सिंह की अगुआई में एसएसपी श्रीधर पाटिल और एसपी नरेश सिंह ने पूरे एनकाउंटर को खुद अंजाम दिया।

सूत्रों के अनुसार रऊफ बीते कुछ दिनों से शक्करगढ़ लॉन्चिंग पेड में मौजूद फिदायीन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। यह भी बताया गया है कि घुसपैठिए चार और दो के ग्रुप में थे। हालांकि, इस बारे में सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।

11 एके 47 राइफलें, 29 हैंड ग्रेनेड बरामद

इन आतंकियों के पास से 11 एके 47 राइफलें, 29 हैंड ग्रेनेड और तीन पिस्टल बरामद हुई हैं। इसके अलावा कई और सामान भी मिला है। ट्रक में चावल की बोरियों के बीच छिपकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे इन आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया।

पुलिस और सुरक्षा बलों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में बीते कुछ महीनों में बरामद किए गए हथियारों की सबसे

पुलिस और सुरक्षा बलों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में बीते कुछ महीनों में बरामद किए गए हथियारों की सबसे

DDC

Related posts

वर्क फ्राॅम होम ट्रेंड के उलट अमेजन, सीएसजी जैसी कंपनियां ऑफिस स्पेस बढ़ा रहीं, कहा- आज के लिए कल की याेजना को क्याें राेकें

News Blast

किसान आंदोलन:कृषि कानूनाें का विराेध में माॅनसून सत्र के दाैरान संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे किसान

News Blast

MP के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद, मेले-रैली और सभी बड़े आयोजनों पर रोक

News Blast

टिप्पणी दें