April 29, 2024 : 7:00 AM
Breaking News
खेल

बेल्जियम सेमीफाइनल में, अगले साल अक्टूबर में 2006, 2010 और 2018 वर्ल्ड कप विजेता टीमों से मुकाबला

  • Hindi News
  • Sports
  • UEFA Nations League Belgium And Italy Enters Into Semi finals Of Nations League News Updates

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पेरिस24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेल्जियम के रोमेलू लुकाकू ने अपने पिछले 14 मैच में 17 गोल दागे हैं।

स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू के 2 शानदार गोल की बदौलत बेल्जियम ने डेनमार्क को 4-2 से हराकर नेशंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं, इटली भी बोस्निया को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। अगले साल होने वाला नेशंस लीग का सेमीफाइनल इटली, बेल्जियम, फ्रांस और स्पेन के बीच खेला जाएगा। इटली ने 2006 में, स्पेन ने 2010 और फ्रांस ने 2018 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

लुकाकू ने 2 और डी ब्रुइन ने 1 गोल किया

बुधवार को डेनमार्क के खिलाफ मैच में बेल्जियम के यूरी टीलमांस ने शानदार शुरुआत दिलाई और मैच के तीसरे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। बेल्जियम के लुकाकू ने सेकंड हाफ (57वें और 69वें मिनट) में 2 गोल दागे। वहीं, केविन डी ब्रुइन ने भी टीम के लिए 87वें मिनट में गोल किया।

लुकाकू ने 14 मैच में 17 गोल किए

लुकाकू बेल्जियम के लिए अब तक 89 मैच में 57 गोल कर चुके हैं। उन्होंने देश के लिए अपने पिछले 14 मैच में 17 गोल दागे हैं।

नासेर चैडली ने बेल्जियम के लिए आत्मघाती गोल दागा

वहीं, डेनमार्क के लिए जोनास विंड ने 17वें मिनट में गोल किया। जबकि डेनमार्क का दूसरा गोल बेल्जियम की गलती की वजह से हुआ। मैच खत्म होने से 4 मिनट पहले बेल्जियम के नासेर चैडली ने आत्मघाती गोल दागा।

बेल्जियम 15 पॉइंट्स के साथ ग्रुप में टॉप पर रहा

इस जीत के साथ बेल्जियम ने 15 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। टीम ने 6 में से 5 मैच में जीत दर्ज की। वहीं, डेनमार्क 6 मैच में 3 जीत, 1 ड्रॉ और 2 हार के साथ ग्रुप -2 में दूसरा स्थान पर रहा। जबकि, इंग्लैंड तीसरे और आइसलैंड चौथे स्थान पर रहा।

लीग-A, ग्रुप-2

देश कुल मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट्स
बेल्जियम (क्वालिफाई) 6 5 0 1 15
डेनमार्क 6 3 1 2 10
इंग्लैंड 6 3 1 2 10
आइसलैंड 6 0 0 6 0

इटली ने आसान जीत दर्ज की, सेमीफाइनल में पहुंचा

वहीं, बुधवार को ही खेले गए दूसरे मैच में इटली ने बोस्निया पर आसान जीत दर्ज की। एंड्रिया बेलोटी ने 22वें मिनट और डोमेनिको बेरार्डी ने 68वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ इटली ने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

लीग-A, ग्रुप-1

देश कुल मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट्स
इटली (क्वालिफाई) 6 3 3 0 12
नीदरलैंड्स 6 3 2 1 11
पोलैंड 6 2 1 3 7
बोस्निया 6 0 2 4 2

अगले साल अक्टूबर में खेला जाएगा नेशंस लीग का सेमीफाइनल

अगले साल अक्टूबर में होने वाले नेशंस लीग के सेमीफाइनल में बेल्जियम के अलावा 2006 (इटली), 2010 (स्पेन) और 2018 (फ्रांस) फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों ने नेशंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि, अभी वेन्यू के बारे में कोई डिसीजन नहीं लिया गया है। इस साल 3 दिसंबर को होने वाली UEFA एक्जीक्यूटिव की मीटिंग में सेमीफाइनल के लिए ड्रॉ और वेन्यू पर निर्णय लिया जाएगा।

लीग-A, ग्रुप-3

देश कुल मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट्स
फ्रांस (क्वालिफाई) 6 5 1 0 16
पुर्तगाल 6 4 1 1 13
क्रोएशिया 6 1 0 5 3
स्वीडन 6 1 0 5 3

लीग-A, ग्रुप-4

देश कुल मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट्स
स्पेन (क्वालिफाई) 6 3 2 1 11
जर्मनी 6 2 3 1 9
यूक्रेन 6 2 0 3 6
स्विट्जरलैंड 6 0 3 2 3

Related posts

दिग्गजों ने 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज एंडरसन को बधाई दी, कोहली बोले- मैंने जिन बेस्ट गेंदबाजों का सामना किया, आप उनमें से एक

News Blast

एथलेक्टिस के चीफ कोच नियुक्त: राधाकृष्णन नायर एथलेटिक्स के चीफ कोच होंगे; साई ने दी मंजूरी

Admin

पारी के अंतिम चार ओवर में औसतन 11.94 के रनरेट से गेंदबाज रन दे रहे हैं, यह अब तक हुए किसी भी टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा

News Blast

टिप्पणी दें