May 6, 2024 : 9:01 PM
Breaking News
करीयर

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एजेंसी ने अचानक बदले तीन सेंटर, MPPEB ने स्थगित की 20 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • MPPEB Jail Prahari Exam 2020| After The Release Of The Admit Card, The Agency Suddenly Changed Three Centers, MPPEB Postponed The Jail Prahari Exam Starting On 20 November

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 20 नवंबर से दो दिसंबर तक होना थी यह परीक्षा, 3 लाख 7 हजार उम्मीदवारों को जारी हुए प्रवेश-पत्र
  • 70 परीक्षा केंद्रों में से तीन में बदलाव, चेयरमैन बोले- जल्द जारी होगी नई तारीख और एडमिट कार्ड

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 20 नवंबर से आयोजित होने वाली जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। दरअसल, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद 3 परीक्षा केंद्रों में हुए बदलाव के कारण बोर्ड ने यह फैसला किया। MPPEB के चेयरमैन केके सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि ऐसी व्यवस्था बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में MPPEB ने सूचना जारी कर जानकारी दी कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीख और उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में बदले थे केंद्र

दरअसल, इस बार बोर्ड ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए नई एजेंसी को चुना है। इसी क्रम में एजेंसी ने MPPEB को 15 शहरों में बने 70 परीक्षा केंद्रों की सूची सौंपी थी। इन पर जेल प्रहरी परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक होनी थी। इसमें शामिल होने के लिए 3 लाख 7 हजार कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। एजेंसी ने इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में बने केंद्र बदले गए, जिसे MPPEB ने स्वीकार नहीं किया। ऐसे में किसी तरह की बदनामी से बचने के लिए MPPEB ने यह कदम उठाया गया।

परेशान उम्मीदवार बोले- हम रिजर्वेशन करा चुके थे

परीक्षा स्थगित होने से कैंडिडेट्स का कहना है कि कोरोना काल में ट्रेनों में रिजर्वेशन मुश्किल से हो पा रहे हैं। परीक्षा के लिए उन्होंने रिजर्वेशन करा लिए थे, लेकिन अब उसे निरस्त कराने पड़ेंगे। अनूपपुर जिला निवासी अंकुर मिश्रा को जबलपुर में केंद्र मिला। उन्होंने अमरकंटक एक्सप्रेस से 25 नवंबर का रिजर्वेशन कराया। 26 नवंबर को पेपर था। अंकुर ने कहा कि रिजर्वेशन में 228 रुपए खर्च हुए। यह पूरी राशि नहीं मिलेगी, बेरोजगार के लिए यह राशि बहुत मायने रखती है। वहीं, आगे जब भी उसे जहां केंद्र मिलेगा तो उसके लिए अलग से रिजर्वेशन कराने परेशान होना पड़ेगा

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़े-

सरकारी नौकरी:भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 125 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 25 नवंबर तक अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2019:राजस्थान पुलिस ने जारी की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की, 15 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स​​​​​​​

Related posts

ISI Recruitment 2021: इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, इस प्रोसेस से करें अप्लाई

News Blast

AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: 106 सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्तियां, जानें महत्वपूर्ण डिटेल्स

Admin

PSSSB Recruitment 2021: LLB की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, ऐसे करें आवेदन

Admin

टिप्पणी दें