May 9, 2024 : 4:58 AM
Breaking News
राज्य

बिहार: सरकार गठन को लेकर आज होगी एनडीए की बैठक, सीएम के नाम पर लगेगी मुहर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Fri, 13 Nov 2020 09:01 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) – फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को एनडीए के नेताओं की अहम बैठक होने वाली है। इसमें सरकार गठन को लेकर दिशा-दशा तय की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार के नाम पर भी मुहर लग सकती है। नीतीश ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था की मुख्यमंत्री पद का फैसला एनडीए की बैठक मे होगा। दूसरी ओर तेजस्वी यादव अपनी हार स्वीकारने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री बनाने के लिए महागठबंधन के पुराने सहयोगियों हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) को अपने खेमे में आने का न्योता दिया है। इसके अलावा वे नतीजों को लेकर अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। इसी बीच हम ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए का हिस्सा थे और रहेंगे। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स- 

विज्ञापन

हम एनडीए के साथ ही रहेंगे
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा, ‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम राजग के साथ ही रहेंगे। हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, हम उनके साथ थे और उनके साथ ही रहेंगे।’

मुख्यमंत्री के नाम के लिए नीतीश के नाम पर लगेगी मुहर
चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार नीतीश कुमार गुरुवार को सामने आए और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने किसी तरह का दावा पेश नहीं किया है। शुक्रवार को एनडीए की बैठक होगी। इसमें सभी दल मिलकर मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला करेंगे। वहीं गुरुवार को जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। आज भाजपा, जदयू, हम औऱ वीआईपी के नेता आगे की प्रक्रिया को लेकर चर्चा करेंगे।

Related posts

Bhopal News: स्‍कूल बस में बच्‍ची से दुष्‍कर्म प्रकरण के बाद यात्री वाहनों में जीपीएस, पैनिक बटन लगाने की मुहिम ने पकड़ा जोर

News Blast

Farmers Protest Live Updates: गतिरोध के बीच गृह मंत्री के घर पहुंचे कृषि मंत्री, विपक्षी दल एक सुर में बोले- विधेयक वापस हों

Admin

महाराष्ट्र: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर सपा विधायक अबू आजमी समेत 18 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

News Blast

टिप्पणी दें