May 3, 2024 : 7:58 PM
Breaking News
राज्य

Share Market Today: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 250 से ज्यादा अंकों की गिरावट

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 257.28 अंक (0.59 फीसदी) नीचे 43099.91 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 69.40 अंकों की गिरावट (0.55 फीसदी) के साथ 12621.40 पर हुई। 

विज्ञापन

सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। 
दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाइटन, इचर मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, एम एंड एम, हिंदुस्तान यूनिवीवर, ग्रासिम, रिलायंस और एशियन पेंट्स की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं एल एंड टी, एसबीआई, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज रियल्टी, ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 95.12 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के बाद 43262.07 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 40.40 अंक यानी 0.32 फीसदी नीचे 12650.40 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 236.48 अंक यानी 0.54 फीसदी गिरकर 43,357.19 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 58.35 अंक यानी 0.46 फीसदी लुढ़ककर 12,690.80 अंक पर बंद हुआ।

गुरुवार को गिरावट पर खुला था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला खत्म हुआ था और यह लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 146.32 अंक (0.34 फीसदी) नीचे 43447.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी की बात करें, तो यह 34.50 अंकों की गिरावट (0.27 फीसदी) के साथ 12714.70 पर था।

Related posts

Accident in Bhopal: एयरपोर्ट के पास ओवरब्रिज से 35 फीट नीचे गिरी बाइक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

News Blast

ISC Class 12 history exam 2020 analysis: What students said after the paper

Admin

रामविलास पासवान की मौत को लेकर जीतन राम मांझी की पीएम मोदी से मांग, मामले की न्यायिक जांच हो

News Blast

टिप्पणी दें