May 6, 2024 : 2:31 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Xiaomi से लेकर Oppo ने लॉन्च किए ये गैजेट्स, जानें क्या है कीमत

फेस्टिव सीजन से ठीक पहले टेक मार्केट में एक के बाद एक लॉन्च हो रहे हैं. पिछले हफ्ते मार्केट में oppo से लेकर Xiaomi ने अपने-अपने डिवाइसेस को लॉन्च किया है, ताकि बिक्री में इजाफा मिल सके.आइए जानते हैं इन डिवाइसेस के बारे में.

Oppo A15 का सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Oppo A15 भारत में लॉन्च हुआ है. यह फोन 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आया है. इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. इसके बैकपैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट मिलता है. वहीं यह Android 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए Oppo A15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इस फोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Oppo A15

Oppo A15 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट October 15 2020
भारत में लॉन्च No
फॉर्म फैक्टर NA
बॉडी टाइप Glass front, plastic back, plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम) NA
वजन (ग्राम) NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 4230 mAh
रिमूवेबल बैटरी non-removable
फास्ट चार्जिंग NA
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Blue, Black
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड 4G
डिस्पले
टाइप IPS LCD, 450 nits (typ)
साइज 6.52 inches, 106.1 cm2
रेसॉल्यूशन 720 x 1520 pixels, 19:9 ratio (~258 ppi density)
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 3
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10
प्रोसेसर Octa-core (4×2.35 GHz Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A53)
चिपसैट Mediatek MT6765 Helio P35 (12nm)
जीपीयू PowerVR GE8320
मैमोरी
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 13 MP, f/2.2, (wide), 1/3.1
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश LED
फ्रंट कैमरा 8 MP, (wide)
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
जीपीएस Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS
रेडियो FM radio
यूएसबी microUSB 2.0, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
जाइरोस्कोप Yes
Features Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass

Xiaomi ने उतारा Mi Notebook 14 ई-लर्निंग एडिशन
शाओमी ने उनके लिए नया नोटबुक लाया है. एमआई नोटबुक 14 के इस एडिशन को एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग नाम दिया गया है. इसमें इंटेल 10 जनरेशन कोर आई3 -10110यू (2.1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर है, जिसे 4.1 गीगाहर्ट्ज तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8 जीबी डीडीआर 4 है और 256 जीबी का साटा एएसडी यानी ड्राइव है. एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग में एचडीएमआई, दो यूएसबी 3.1पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है. भारतीय बाजार में इस लैपटॉप की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है.

Beetel के मेड इन इंडिया पावर बैंक
Beetel ने अपने Flix ब्रांड के तहत 10,000 mAh के पावरबैंक भारत में तीन पावरबैंक पेश किए हैं जिनमें फ्लिक्स मैराथन 10K स्लिम, फिलक्स डेकाथॉन 10K स्लिम और फिलक्स डेकॉथॉन 10K पॉकेट शामिल हैं. इन पावरबैंक की कीमत 1,499 रुपये है. इन सभी पावरबैंक के साथ 400 दिनों की वारंटी दी जा रही है.इसके अलावा इनमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा मिलती है, ये सभी पावर बैंक फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं. इन पावरबैंक में 10,000 mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी लगी है. जोकि इन पावरबैंक्स में 10 वॉट और 12 वॉट की फास्ट चार्जिंग देती है.ये पावरबैंक डुअल यूएसबी पोर्ट्स के साथ आते हैं. इतना ही नहीं सभी पावरबैंक में एक LED इंडिकेटर भी दिया है जोकि बैटरी के चार्ज होने और डिस्चार्ज होने की जानकारी देता है.

Rapz ने लॉन्च किए ईयरबड्स
Rapz ने भारत में एक साथ कई ईयरबड्स और नेकबैंड लॉन्च किये हैं. ईयरबड्स की कीमत 899 रुपये से शुरू होती है और नेकबैंड की शुरुआती कीमत 999 रुपये है. इनका मुकाबला redmi, Realme और OnePlus जैसी कंपनियों से होगा. विस्तार से बात करने तो कंपनी ने भारत में सात ईयरबड्स उतारे हैं, जिनमें RAPZ-X1, RAPZ-X1 Pro, RAPZ-X1 Sportz, RAPZ-X2, RAPZ-X2 Pro, RAPZ-X3, RAPZ-X5 शामिल हैं. वहीं नेकबैंड में RAPZ-U1 और RAPZ-U2 शामिल हैं. फीचर्स की बता करें तो इन नेकबैंड में कॉलिंग, प्ले/पॉज और गूगल/एपल सिरी के लिए असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है.नेकबैंड को वाटरप्रूफ के लिए IPX5 की रेटिंग मिलती है.

20 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक वाला वायरलेस ईयरबड्स
Lumiford ने redmi, Realme और OnePlus को चुनौती देने के लिए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड्स की कीमत 1,799 रुपये है. Lumiford Max N60 का वजन महज 23 ग्राम है. इसमें 240mAh की 3.7V बैटरी लगी है और कंपनी का दावा है कि इसमें 20 घंटे का म्यूजिक प्ले-बैक सपोर्ट मिलता है. इस ईयरबड्स में इन-लाइन रिमोट और माइक्रोफोन मिलता है. इसके अलावा इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट मिलता है, और ये 10 मीटर तक की दूरी तक के डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है. इतना ही नहीं ये ट्रू वायरलेस ईयरफोन IPX5 वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आता है. बेहतर साउंड के लिए इसमें डीप बास मिलता है.

ये भी पढे़ं

Sony ने लॉन्च किया 65 इंच 4K OLED TV, ये है टॉप OLED TV की लिस्ट

Gaming smartphones: पावरफुल प्रोसेसर के साथ गेमिंग का मजा हुआ दोगुना, जानें क्या है फीचर्स

Related posts

गूगल और एपल ने फोर्टनाइट गेम को स्टोर से किया बाहर, गेमिंग कंपनी ने यूजर्स से पैसा लेने के लिए डायरेक्ट पेमेंट प्लान किया था लॉन्च

News Blast

WhatsApp में आने वाले हैं 2 नए फीचर्स, अब चैटिंग करना होगा और भी मजेदार

News Blast

अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट

News Blast

टिप्पणी दें