May 19, 2024 : 10:37 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Top 10 Most Fuel Efficient BS6 Bikes In India, These 10 Affordable Bikes Offer Mileage Upto 104kmpl, Check List

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • टीवीएस स्टार सिटी की कीमत 62784 रु* है, इसमें 85 kmpl का माइलेज मिलेगा
  • होंडा CD110 ड्रीम में 110cc इंजन और 74 kmpl का माइलेज मिलता है

एक सस्ती सिटी कम्यूटर बाइक को केवल दो लक्ष्यों के साथ बनाया जाता है – पहला आरामदायक राइड और दूसरा अच्छा माइलेज। अधिकांश खरीदारों के लिए, माइलेज पहली प्राथमिकता होती है। शुक्र है कि भारत ऐसी बाइकों से भरा हुआ है, जो कम कीमत में अच्छा खासा माइलेज ऑफर करती हैं।

अगर आपकी दिनभर की रनिंग काफी ज्यादा है और माइलेज न सिर्फ आपकी प्राथमिकता है बल्कि जरूरत भी है, तो हमने 10 ऐसी मोटरसाइकिलों की लिस्ट तैयार की है, जिनमें अच्छा-खासा माइलेज मिल जाता है। नीचे देखें लिस्ट…

भारत की टॉप-10 सबसे ज्यादा माइलेज वाली बीएस6 बाइक
मॉडल माइलेज (ARAI टेस्टेड) कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
बजाज CT110 104 kmpl 48,704 रु.
टीवीएस स्टार सिटी 85 kmpl 62,784 रु.
बजाज प्लेटिना 110 H गियर 84 kmpl 62,899 रु.
हीरो सुपर स्प्लेंडर 83 kmpl 71,650 रु.
हीरो स्प्लेंडर प्लस 80 kmpl 60,310 रु.
होंडा CD110 ड्रिम 74 kmpl 65,505 रु.
टीवीएस रेडिऑन 69 kmpl 59,742 रु.
होंडा शाइन 65 kmpl 68,812 रु.
हीरो स्प्लेंडर iSmart 61 kmpl 65,672 रु.
हीरो पैशन प्रो 110 60 kmpl 65,750 रु.

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के सभी वैरिएंट की कीमत और कलर की डिटेल आई सामने

  • इन मोटरसाइकिलों का नेतृत्व करती है बजाज CT110 है, जिसमें 104 kmpl (ARAI रेटेड) का माइलेज मिलता है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यह सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50 हजार रुपए के लगभग है। ऐसे खरीदार, जो सस्ती मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं, जिसे चलाने की लागत भी कम हो, उनके लिए CT110 एक शानदार विकल्प है।
  • दूसरे पायदान पर टीवीएस स्टार सिटी प्लस आती है और तीसरे पायदान पर बजाज प्लेटिना एच-गियर है। इन दोनों मोटरसाइकिलों में लगभग समान माइलेज मिलता है और इनकी कीमत भी समान है, टीवीएस कुछ पहलुओं में थोड़े आगे है। प्लेटिना एच-गियर में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो इसकी टॉप स्पीड और हाइवे परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।
  • उसके बाद, हमारे पास हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलें, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्लस हैं। पहले वाली अधिक स्टाइलिश और आधुनिक बाइक है, जो युवाओं को ज्यादा पसंद आती है, जबकि बाद वाला मॉडल थोड़ा सिंपल है और मास ऑडियंस को टार्गेट करता है।
  • होंडा CD110 ड्रीम भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। यह अपने 110cc इंजन से 74 kmpl का काफी अच्छा माइलेज फिगर प्रदान करती है। इसके बाद टीवीएस रेडिऑन का नंबर आता है, जो 110 सीसी कम्यूटर बाइक भी है। अगले पायदान पर होंडा शाइन है, जिसमें भारत का सबसे स्मूद और मोस्ट रिफाइंड 125 सीसी इंजन है।
  • हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट शहर की ट्रैफिक कंडीशन में अपने माइलेज बेहतर बनाने के लिए i3S (आइडियल स्टॉप-स्टार्ट) तकनीक का उपयोग करता है, और इसी लिए यह व्यस्त भारतीय शहरों के लिए एक शानदार कम्यूटर मोटरसाइकिल है।
  • भारत में सबसे अधिक और बेहतरीन माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट को हीरो पैशन प्रो समाप्त करती है। स्प्लेंडर प्लस की तरह, पैशन प्रो भी साधारण, नो-नॉनसेंस मोटरसाइकिल है, जिसमें एक बेहतरीन इंजन मिलता है।

आपको भी सताता है बाइक-स्कूटर चोरी होने का डर, तब एंटी थीप डिस्क ब्रेक लॉक खत्म करेगा टेंशन

Related posts

Work from home के दौरान लैपटॉप हो रहा है हैंग तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा

News Blast

Bhopal Crime News: हिंदू युवती ने मुस्लिम से की शादी, पुलिस को फरियादी का इंतजार

News Blast

ट्विटर की पहली कंप्लायंस रिपोर्ट:जॉइनिंग के साथ एक्शन में आए रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर, 22500 अकाउंट को सस्पेंड किया; लोगों की प्राइवेसी में दखल देने वाले पोस्ट भी हटाए

News Blast

टिप्पणी दें