
कमला नगर इलाके में लव जेहाद के मामले में पुलिस फरियादी का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही इस मामले में एफआइआर दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीडित् छात्रा मुस्लिम युवक के साथ शादी करने के बाद वापस अपने घर आने को तैयार नहीं है। पुलिस ने थाने बुलाकर छात्रा और स्वजनों का आमना- सामना करवा चुकी है। इस पूरे मामले में स्वजन 15 दिन पहले थाने का घेराव तक कर चुके हैं। तब सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने छात्रा को समझाया था और केरला स्टेारी फिल्म भी दिखाई थी।उसके बाद भी पुलिस इस मामले में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई नहीं कर पाई है।
हम बता दें कि 11 मई को कमला नगर इलाके में रहने वाली युवती जो नर्सिंग की छात्रा है। वह अचानक घर से लापता हो गई थी, स्वजनों ने थाने आकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली थी, स्वजनों ने एक मुस्लिम युवक पर शंका जाहिर की थी, उसका नाम युसुफ खान बताया था, उस पर धारा 151 एफआइआर दर्ज कर ली थी।गुमशुदगी के बाद युवती 11 मई की शाम को ही छात्रा थाने आ गई और उसके बाद 19 मई को फिर से लापता हो गई। स्वजनों का आरोप है कि छात्रा जेवरात और 70 हजार रुपये लेकर गई है। उसके बाद से उसके स्वजन लगातार बेटी को ब्रेन वाश कर ले जाने के आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बेटी को वापस लाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने थाने का घेराव तक कर चुके हैं,लेकिन पुलिस वापस नहीं ला पा रही है। जबकि 30 मई को छात्रा की शादी होनी थी ,लेकिन युवती वापस नहीं लौटी है। पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई करने के लिए फरियादी का इंतजार कर रही है।छात्रा के स्वजनों की शिकायत पर पूर्व में गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। छात्रा दो बार लापता हुई है। उसके बाद वह वापस लौटकर आ चुकी है। अगर छात्रा शिकायत करेगी तो एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे।