
बता दें कि अजय जाट निवासी ग्राम हंसखेड़ी खेती करता है। गुरुवार को दोपहर अजय के पिता ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिए थे। दो लाख रुपये अजय ने महानंदा नगर स्थित बैंक से निकाले थे।
इसे लेकर वह कार से अकेले ही नरवर किसी व्यक्ति को देने के लिए जा रहा था। एमआइटी फंटे पर दो बाइक पर आए चार युवकाें ने कार के आगे बाइक खड़ी कर उसे रुकवाया था। इसके बाद अजय को चाकू दिखाकर उससे रुपये छीन लिए और कार लेकर वहां से भाग गए। आरोपित मौके पर एक बाइक छोड़ गए थे। कार में जीपीएस लगा हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपितों ने देवास रोड पर दुर्गा प्लाजा के समीप एक युवक का मोबाइल भी छीना था। युवक तराना से आया था और अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहा था।
इसके बाद देवास रोड पर अमित राठौर निवासी शिवांश वैली की मोटरसाइकिल भी चुरा ली थी। अमित सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका कर रहा था। उसी दौरान दो युवक उसकी बाइक चुरा ले गए थे।
रैकी कर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को पता चला है कि अजय जाट व उसके पिता नागझिरी में ही एक किराना दुकान पर रोजाना बैठते है। अजय को उसके पिता ने दुकान पर ही डेढ़ लाख रुपये दिए थे। इसके अलावा दो लाख रुपये बैंक से निकालकर अजय किसी व्यक्ति को देने के लिए नरवर जा रहा था। उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया था।